Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: Dilip Joshi की बेटी की स्टार-स्टडेड शादी को अटेंड नहीं करेंगी Disha Vakani?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी स्टार कास्ट को दुनियाभर में मशहूर कर दिया है और इनमें दिलीप जोशी जो शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं, सबसे सीनियर और कामयाब स्टार हैं.

Disha Vakani Will Miss Dilip Joshi’s Daughter Wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी शो में सबसे अधिक फीस पाने वाले स्टार हैं. अब TMKOC के फैंस को यह जानकर खुशी होगी कि दिग्गज अभिनेता इसी महीने अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि दिलीप जोशी के दो बच्चे हैं, बेटा ऋत्विक जोशी और बेटी नियती जोशी. अभिनेता इस महीने अपनी बेटी की शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हा एक एनआरआई है और शादी 11 दिसंबर, 2021 को होनी है. शादी काफी बड़े लेवल की होने वाली है. मुंबई के ताज होटल में दिलीप जोशी की बेटी की शादी होगी.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप जोशी ने इस शुभ अवसर के लिए पूरी तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीम को आमंत्रित किया है. दिशा वकानी सहित कई पुराने सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है. लेकिन दयाबेन उर्फ दिशा वकानी इस शादी का हिस्सा नहीं बनेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा दिलीप जी से प्यार करती है लेकिन उन्होंने विनम्रता से सितारों से भरी इस शाम का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने दिलीप जोशी की बेटी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजा है. दिशा लाइमलाइट से दूर रहना चाहती हैं इसीलिए उन्होंने इस शादी में हिस्सा लेने से इंकार किया है.
View this post on Instagram
TMKOC की बाकी टीम इस ग्रेंड वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित है. खैर, दिलीप जोशी को फैंस उनकी बेटी की शादी के लिए सोशल मीडिया के ज़रिए खूब बधाइयां दे रहे हैं. वहीं, कई टीवी स्टार्स ने भी इस बिग डे के लिए जेठालाला को शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ेंः
Anupamaa: तलाक के पेपर देखते ही अनुपमा पर बुरी तरह बौखलाई काव्या, वनराज ने लगाई फटकार
Source: IOCL


























