Superhit Filmy Scene: जब Govinda और Chunky Pandey ने बनाया था पिता Kader Khan को उल्लू, हुए थे फेल और घर लाए थे नकली मार्कशीट
Bollywood: साल 1993 में रिलीज़ हुई आंखें में चंकी पांडे और गोविंदा ने स्क्रीन शेयर की थी. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और लोगों को दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद आई थी. फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर आज भी इसके सुपरहिट सीन खूब देखे जाते हैं.

गोविंदा(Govinda) और चंकी पांडे(Chunky Pandey) आजकल ज्यादा फिल्मों में नज़र नहीं आते. उनकी इक्का दुक्का फिल्में फिलहाल रिलीज़ होती हैं. लेकिन आंखें फिल्म(Aankhen Movie) में वो साथ नज़र आए थे. जी हां….साल 1993 में रिलीज़ हुई आंखें में चंकी पांडे और गोविंदा ने स्क्रीन शेयर की थी. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और लोगों को दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद आई थी. फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर आज भी इसके सुपरहिट सीन खूब देखे जाते हैं. ऐसा ही एक सी है जिसमें चंकी पांडे और गोविंदा दोनों मिलकर अपने पिता कादर खान उल्लू बनाते हैं.
घर लाए थे नकली प्रिंसिपल
सुपरहिट फिल्म के इस सीन में गोविंदा और चंकी पांडे के कॉलेज से फोन आता है, और प्रिंसिपल कादर खान को कॉलेज बुलाते हैं. जब वो कॉलेज पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनके दोनों बेटे पिछले तीन सालों से लगातार फेल हो रहे हैं. जब वो घर आते हैं तो चंकी पांडे और गोविंदा नकली मार्कशट और नकली प्रिसिपल को घर ले आते हैं. लेकिन इनकी पोल कादर खान के आगे पहले ही खुल चुकी होती है. अब इसके आगे कादर खान उन सबका क्या हाल करते हैं ये आप इस वीडियो में देखिए.
यूट्यूब पर इस सीन को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
हिट थे फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक
गोविंदा और चंकी पांडे की आंखें 1993 की सुपरहिट फिल्म थी जिसकी कहानी से लेकर गाने तक लोगों को खूब पसंद आए थे. जो 1977 में आई कन्नड़ फिल्म किट्टू पुट्टू से प्रेरित थी. फिल्म में इन दोनों एक्टर के अलावा राज बब्बर और कादर खान जैसे सुपरस्टार भी थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था डेविड धवन ने और कहानी लिखी थी अनीस बज़मी ने. ये फिल्म तेलुगु में पोकिरि राजा के नाम से भी बन चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Kapil Sharma ने पूछा, क्या घर में पैराशूट से एंट्री लेते हैं तो Ajay Devgan ने दिया इतना फनी जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























