The Raja Saab Box Office Day 1: 'द राजा साब' बनी प्रभास की 6ठी सबसे बड़ी ओपनर, इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा
The Raja Saab Box Office Collection Day 1: प्रभास की हॉरर-फैंटेसी फिल्म 'द राजा साब' रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इसने ओपनिंग कलेक्शन में प्रभास की ही एक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

साउथ स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. बड़े पर्दे पर आते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और धमाकेदार ओपनिंग करती नजर आ रही है. फर्स्ट डे कलेक्शन में 'द राजा साब' ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है और इसी के साथ प्रभास की तीन साल पुरानी फिल्म का रिकॉर्ड टूट गया है.
'द राजा साब' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों कमा लिए थे. अब रिलीज के बाद भी फिल्म धड़ल्ले से नोट छाप रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'द राजा साब' ने रात 11 बजे तक 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ 'द' राजा साब' अब प्रभास की 6ठी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
'द राजा साब' बनी प्रभास की 6ठी सबसे बड़ी ओपनर
'द राजा साब' ने ओपनिंग डे पर 'राधे श्याम' के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मात दे दी है. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 43.1 करोड़ का ओपनिंग की थी. लेकिन अब 45 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ 'द राजा साब' ने ये आंकड़ा पार कर लिया है.
'द राजा साब' के टॉप 6 ओपनिंग करने वाली फिल्में
- बाहुबली 2- 121 करोड़
- कल्कि 2898 एडी. - 95.3 करोड़
- सालार - 90.7 करोड़
- साहो - 89 करोड़
- आदिपुरुष- 86.75 करोड़
- द राजा साब- 45 करोड़
'द राजा साब' के बारे में
'द राजा साब' एक हॉरर-फैंटेसी फिल्म है जिसे मारुति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं और उनके साथ संजय दत्त अहम भूमिका अदा करते नजर आए हैं. मालविका मोहनन के साथ-साथ फिल्म में रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल भी दिखाई दी हैं. वहीं जरीना वहाब और बोमन ईरानी भी 'द राजा साब' का हिस्सा हैं.
प्रभास की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'द राजा साब' के बाद प्रभास के पास कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं. एक्टर फिल्म स्पिरिट में दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा प्रभास के पास 'सालार पार्ट 2' और 'कल्कि 2898 एडी 2' जैसी फिल्में भी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























