YouTube पर 7 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है शुभी शर्मा और खेसारी लाल का ये भोजपुरी गाना
खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा का भोजपुरी गाना 'लइहा बंगलिया से दवाइयां' यूट्यूब पर छाया हुआ है. गाने में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

khesari lal yadav Shubhi Sharma Bhojpuri video song: सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उनके सॉन्ग और एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है. खेसारी लाल के गाने यूट्यूब पर काफी सुने और पसंद किए जाते हैं. इन दिनों यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस शुभी शर्मा का एक भोजपुरी सॉन्ग 'लइहा बंगलिया से दवाइयां' काफी देखा जा रहा है. गाने में खेसारी लाल और शुभी शर्मा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. शुभी शर्मा गाने में जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.
दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. गाने में शुभी शर्मा साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस गाने को Enterr10 Rangeela के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. कमेंट कर फैन्स गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये गाना सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले भोजपुरी गानों में से एक है. अबतक यूट्यूब पर इन गाने को 7 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
इस सुपरहिट गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. खेसारी लाल और शुभी शर्मा का ये रोमांटिक सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'आतंकवादी' का है. फिल्म को एमआई राज ने डायरेक्ट किया है और प्रेमी राय ने प्रोड्यूस किया है. नीरज शर्मा फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं.
एक्ट्रेस शुभी शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनके ये फैन्स उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. शुभी शर्मा एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार डांस के लिए भी जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें:
अभिषेक बच्चन ने कराया न्यू हेयर कट, फोटो शेयर कर बोले- काम पर वापस जाने का वक्त हो गया है
SSR Case: समन मिलने के बाद CBI के सामने पेश हुए रिया के माता-पिता, हो सकते हैं कई खुलासे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























