Super Dancer Chapter 4 के सेट पर टूटा Shilpa Shetty के सब्र का बांध, खूब छलके आंसू, साथी जजों ने संभाला
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सुपर डांस चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) की सबसे चर्चित जज हैं. जब एक बार फिर उन्होंने यहां वापसी की तो उनका खास अंदाज में स्वागत किया गया.

Shilpa Shetty on Super Dancer Chapter 4: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस हफ्ते सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के सेट पर फिर नजर आने वाली हैं. जब से उनके पति राज कुंद्रा पोर्न रैकेट केस में गिरफ्तार हुए थे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने खुद को मानो घर में कैद कर लिया था. लेकिन इस हफ्ते उन्होंने शो में वापसी कर ली है. जज की कुर्सी पर बैठकर वो इस हफ्ते कंटेस्टेंट को जज करती दिखाई देंगीं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि सेट पर शिल्पा के सब्र का बांध टूट गया और वो भावुक हो गईं. इस दौरान उनकी आंखों से आंसू खूब छलके और फिर साथी जजों ने मिलकर उन्हें संभाला.
शो में किया गया खास वेलकम
शिल्पा शेट्टी सुपर डांस चैप्टर 4 की सबसे चर्चित जज हैं. जब एक बार फिर उन्होंने यहां वापसी की तो उनका खास अंदाज में स्वागत किया गया. जजों से लेकर कंटेस्टेंट तक ने उनका स्वागत एक स्पेशल स्टाइल से किया. और ये देख शिल्पा शेट्टी इमोशनल हो गईं और सेट पर रोने लगीं. जिसके बाद साथ जजों गीता कपूर और अनुराग बासु ने उन्हें संभाला और कंटेस्टेंट ने भी उन्हें हंसाने की कोशिश की.
View this post on Instagram
2-3 हफ्तों तक बनाई शो से दूरी
19 जुलाई को राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट किया गया था. तभी से उनकी जमानत की कोशिश हो रही है लेकिन अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है. गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने खुद को बच्चों के साथ आइसोलेट कर लिया था वो घर से बाहर ही नहीं निकल रही थीं. जिसके बाद हर हफ्ते नए नए गेस्ट शो का हिस्सा बने थे. और उन्होंने शिल्पा की कमी को भरने का काम किया. लेकिन अब शिल्पा शेट्टी ने शो में वापसी करने का मन बनाया और इस हफ्ते उन्होंने शूटिंग भी कर ली है. इस बार शो में हर किसी की नजरें शिल्पा शेट्टी पर ही टिकी होंगीं.
ये भी पढ़ेंः Super Dancer 4: Shilpa Shetty का छलका दर्द, कहा-'आज भी महिलाओं को पति के बाद अपने हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है'
ये भी पढ़ेंः सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर पहुंची शिल्पा शेट्टी, नेटिजन्स बोले- राज कुंद्रा ने उनका करियर किया खत्म
Source: IOCL



























