Hina Khan के इन देसी लुक्स को देखकर हार बैठेंगे अपना दिल, यकीन नहीं होता तो देखें तस्वीरें
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan)अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी फिटनेस और स्टाइल के लिए भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. हिना अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि हिना खान को ट्रेंड में रहना बखूबी आता है. हिना पर हर तरीके के कपड़े जचते हैं लेकिन ट्रिडिशनल लुक की बात कुछ और ही होती है. हर लड़की इंडियन आउटफिट में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती है और हिना भी उन्हीं में से एक हैं.
View this post on Instagram
इस पर्पल लहंगे में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग दुप्पटा और ब्लाउज के साथ कैरी किया था. इस लुक को पूरा करने के लिए हिना ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया था. साथ ही स्टेटमेंट मांगटीका और चौकर पीस ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.
View this post on Instagram
हिना खान की कपड़ो के मामले में चॉइस टॉप पर रहती है. ऐसे में एक्ट्रेस ने एक डबल शेड वाली साड़ी का चुनाव किया. हिना ने इसे राउंड नेकलाइन वाले सिंपल नियॉन ब्लाउज के साथ टीमअप किया था. जो इस सिल्वर,ब्लैक और नियॉन ग्रीन कॉम्बिनेशन को अच्छी तरह से हाइलाइट कर रहा था.
View this post on Instagram
हिना ने यहां मिंट ग्रीन कशीदाकारी शिफॉन साड़ी में अपने हुस्न का जलवा दिखाया. एब्सट्रैक्ट प्रिंट्स के साथ सीक्विन वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने एक बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. पफेड शीर स्लीव्स ने उनके लुक में रेट्रो चार्म जोड़ा, परफेक्ट मेकअप और लॉन्ग डैंगलर्स के साथ हिना खान ने अपने लुक को पूरा किया. इस लुक में हिना खान की खूबसूरती देखने लायक थी.
यह भी पढ़ेंः
क्लासिक कांजीवरम से लेकर गोल्ड जरी तक, Rekha की साड़ियों के आगे फीके हैं, Deepika-Katrina के लहंगे
40 के बाद भी दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो Malaika Arora का फिटनेस रूटीन करें फॉलो
Source: IOCL





























