Sara Ali khan ने शेयर किया 'Mission Frontline' का फर्स्ट लुक, फोर्स के साथ एक्शन मोड में दिखेंगी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने एक आने वाले प्रोजेक्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. सारा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘मिशन फ्रंटलाइन’ (Mission Frontline) का फर्स्ट लुक शेयर किया है.

Sara Ali khan New Upcoming Show Mission Frontline: इन दिनों Bollywood की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. वहीं, इन सबके बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक आने वाला प्रोजेक्ट सुर्खियों में आ गया है. सारा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘मिशन फ्रंटलाइन’ (Mission Frontline) का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. ये डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाला एक एक्शन शो है, जिसमें सारा अली खान का फाइटर अंदाज चौंका देगा.
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इसमें सारा अली खान रफ और टफ लुक में नजर आ रही हैं. हाथों में बंदूक लिए सारा अली खान का ये लुक लोगों के लिए नया है. वहीं सारा ने लिखा कि ‘सारा अली खान के साथ मिशन फ्रंटलाइन डिस्कवरी प्लस पर 13 अगस्त को प्रीमीयर होगा’.
जानें कहां देख पाएंगे "Mission Frontline"
View this post on Instagram
सारा अली खान का ये शो Mission Frontline Discovery Plus पर देखने को मिलेगा. जिसमें सारा असम में वीरांगना फोर्स बनकर एक्शन करती दिखेंगी. बता दें कि सारा का एक्शन पैक्ड वाला लुक इससे पहले कभी नहीं देखा गया है. सारा को अब तक रोमांटिक, चुलबुली एक्ट्रेस के रूप में देखा गया था. सारा अली ने अबतक केदारनाथ, लव आज कल, सिंबा, जैसी कई मूवी में काम किया है पर अब सारा का मिशन फ्रंटलाइन शो में इंटेंस लुक और एक्शन अवतार दिखेगा.
यह भी पढ़ें
अगर घटाना है तेज़ी से वजन तो Sara Ali Khan का Diet Plan करेगा आपकी बहुत मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL































