Sapna Choudhary का गाना जिसने हरियाणवी डांसर को बनाया रातों रात स्टार, वीडियो एल्बम नहीं सिर्फ स्टेज पर किया था परफॉर्म
Sapna Choudhary Dance Video: इतने सालों बाद भी सपना चौधरी(Sapna Choudhary) के इस गाने की खूबसूरती और इस गाने के प्रति लोगों की दीवानगी उतनी ही दिखाई देती है. आज भी ये गाना शादियों में खूब बजाया जाता है. और यही वो गाना है जिसनें सपना को स्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई.

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का चाहे कोई भी गाना रिलीज हो जाए वो जबरदस्त हिट न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. पिछले कुछ महीनों से सपना के कई गाने रिलीज हुए हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आए. लेकिन हरियाणवी डांसर सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का एक गाना ऐसा रहा जिसने सफलता के झंडे गाड़ दिए. खास बात ये रही कि ये गाना किसी वीडियो एल्बम का हिस्सा नहीं था बल्कि कुछ साल पहले सपना ने केवल इस गाने पर स्टेज पर परफॉर्म किया था लेकिन इसका नशा लोगों के सिर ऐसा चढ़ा कि आज तक नहीं उतरा. ये गाना था - ‘तेरी आंख्या का यो काजल’.
जबरदस्त हिट हुआ था सपना चौधरी का ये गाना
ये वो दौर था जब सपना वीडियो एल्बम में कम और स्टेज पर ही ज्यादा परफॉर्म किया करती थीं. वो हरियाणा और उसके आसपास पहले ही काफी फेमस हो चुकी थीं. उनकी स्टेज परफॉर्मेंस में भारी भीड़ जुटती थी. वो साल 2017 था जब सपना चौधरी ने पहली बार स्टेज पर ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर डांस किया. वो किसी बच्चे के कुआ पूजन पर परफॉर्म करने गई थीं और स्टेज पर उन्होंने इस गाने पर डांस किया था. इस प्रोग्राम में भी काफी जुटी थी. लेकिन देखते ही देखते यूट्यूब पर इस डांस वीडियो ने ऐसी धूम मचाई कि ये गाना बिग बॉस 11 के घर में बजता हुआ सुनाई दिया था.
इतने सालों बाद भी इस गाने की खूबसूरती और इस गाने के प्रति लोगों की दीवानगी उतनी ही दिखाई देती है. आज भी ये गाना शादियों में खूब बजाया जाता है. और यही वो गाना है जिसनें सपना को स्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस गाने की खुमारी लोगों पर ऐसी छाई थी कि विदेशों में भी लोग इस पर खूब थिरकते नजर आए थे. यूट्यूब पर आज भी ऐसी कई वीडियो हैं जिनमें विदेशी लोग सपना चौधरी के इस हरियाणवी गाने पर जमकर डांस करते नजर आते हैं.यूं तो इसके बाद सैंकड़ों हरियाणवी गाने हिट हो चुके हैं जिनमें सपना के भी काफी गाने है लेकिन कोई भी वो शोहरत हासिल नहीं कर पाया जो ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ ने की थी.
ये भी पढ़ेंः
Sapa
Source: IOCL


























