Bachpan Ka Pyaar: Rupali Ganguly ने सिर पर पल्लू रख कर, खास अंदाज में गाया गाना
छत्तीसगढ़ के सुकमा के रहने वाले सहदेव दिर्डो अपने वीडियो के बाद इंटरनेट सनसनी बन गए, जिसमें उन्होंने 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाकर सोशल मीडिया पर लाखों फैन बना लिए हैं....

Rupali Ganguly on Bachpan Ka Pyaar: डेली सोप 'अनुपमा' (Anupama) हर गुजरते एपिसोड के साथ टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर होता जा रहा है. यह शो अपनी कास्ट और क्रू की बेहतरीन मेहनत के कारण आज दर्शकों के बीच कमाल कर रहा है. हालांकि, हम सभी ये बात जानते हैं कि मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे और शो के बाकी कलाकार पर्दे के पीछे काफी मस्ती करते हैं. शो की एक्ट्रेस निधि शाह और पारस कलनावत अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ कई रील शेयर करती रहती हैं. इस बार, यह रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अल्पना बुच (Alpana Buch) ने लोकप्रिय गीत 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) पर अपनी रील बनाई है. आपको बता दें कि इस वायरल गाने ने आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियों तक का ध्यान खींचा है.
View this post on Instagram
रूपाली द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में, अल्पना के साथ अपने सिर पर पल्लू डाले अपने ऑन-स्क्रीन गेट-अप में बैठे दिखाई दे रही थीं. दोनों ने बचपन का प्यार गाया. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में रूपाली ने लिखा कि ये उनका बचपन का प्यार का वर्जन था. हालांकि, उन्होंने इसका सारा श्रेय छत्तीसगढ़ के सुकमा के सहदेव दिर्डो की वायरल आवाज को दिया.
View this post on Instagram
आज कल कई टीवी सेलेब्स इस गाने पर थिरक रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि ये चलन जल्द खत्म होने वाला नहीं है. कॉमेडियन भारती सिंह ने उसी ट्रेंड पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके साथ कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी भी थे. बता दें कि सहदेव अपने वीडियो, जिसमें उन्होंने गाना गाया था, बचपन का प्यार सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गए हैं. क्लिप के वायरल होने के तुरंत बाद, मशहूर रैपर बादशाह ने बच्चो को गाने के लिए बुलाया.
यह भी पढ़ेंः
जब Roadies में आए एक गेस्ट ने Mika Singh से कहा था 'आपकी सोच गलत है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























