राहुल वैद्य का खुलासा- जल्दी से बेबी गर्ल के पिता बनना चाहते हैं, बोले दिशा परमार के साथ जुड़ा है लाइफ का सबसे सुंदर पल
बिग बॉस 14 के रनरअप रहे राहुल वैद्य ने खुलास किया कि वह जल्द से जल्द बेबी गर्ल के पिता बनना चाहते हैं. उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान के फैंस को बताया कि जब दिशा बिग बॉस के घर में लाल साड़ी में आई थी, वो उनके लाइफ का सबसे सुंदर पल था.

बिग बॉस 14 के रनरअप रहे राहुल वैद्य की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग बढ़ गई है. बिग बॉस 14 में उनकी सीधी टक्कर रुबीना दिलाइक से थी. शो में रहते हुए उन्होंने दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने अपने व्यवहार से काफी सॉलिड फैन बेस तैयार कर लिया है. शो की शुरुआत में राहुल वैद्य को अच्छा कंटेस्टेंट नहीं माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे शो में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.
इसके बाद वह दूसरे नंबर के विजेता बनकर शो बाहर निकले. इसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार और परिवार के साथ क्वैलिटी टाइम बिता रहे हैं. घर से बाहर निकलने के बाद राहुल अपनी फैन फॉलोविंग देखकर खुद हैरान हो गए थे. अब वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं और अक्सर अपने फैंस को एंटरटेन करते हैं.
यहां देखिए राहुल वैद्य का ट्वीट-
Have a BABY GIRL !!!! Daughters are the best .... ????????????????????????❤️ https://t.co/FpIybpyf1J
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) March 19, 2021
बेबी गर्ल के पिता बनना चाहते हैं राहुल
एक दिन पहले राहुल वैद्य ने फैंस के लिए एक चैट सेशन रखा. इस चैट सेशल में उन्होंने खुलासा किया कि उनका एक सपना है कि वह जल्द से जल्द एक बेबी गर्ल के पिता बनने चाहते हैं. उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे सुंदर पल को भी बताया. उन्होंने कहा कि जब दिशा उनके घर में वाइन रेड कलर की साड़ी में जब बिग बॉस 14 के घर आई थीं, वह उनके लिए सबसे खास पल था.
यहां देखिए राहुल वैद्य का ट्वीट-
@disha11parmar coming inside BB house in that Red Saree ❤️ uffff ... still get goosebumps! #AskRKV https://t.co/q4W8X8rVLH
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) March 19, 2021
जैस्मीन भसीन को बुलाते हैं बंटी
हम देख सकते हैं कि राहुल वैद्य दिशा परमार के प्यार में पूरी तरह से दीवाने हो गए हैं. शो के बाद से राहुल वैद्य का अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर नई ऊंचाइयों पर हैं. उनके कई गाने आने वाले हैं. राहुल वैद्य ने ये भी बताया कि वह जैस्मीन भसीन को बंटी क्यों बुलाते हैं. वह कहते है कि जब जैस्मीन तैयार होकर चलती हैं तो वह एक क्यूट सरदार ब्वॉय लगती हैं. इसलिए वह उन्हें बंटी बुलाते हैं.
यहां देखिए राहुल वैद्य का ट्वीट-
Cos wo jab taiyaar hoke chalti hai tab cute sardar boy lagti hai so I started calling her bunty ???????? @jasminbhasin #AskRKV https://t.co/YnMxPc8Sku
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) March 19, 2021
ये भी पढ़ें-
Mahesh bhatt नहीं होने देना चाहते अपनी बेटी Alia bhatt की शादी, सामने आई ये बड़ी वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























