एक्सप्लोरर
अतरंगी मुस्कान से हर किसी का दिल जीत लेते हैं Bhabiji Ghar Par Hain के ‘पेलू’, आज तक शो में नहीं बोला है एक भी डायलॉग
भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) के पेलू केवल अपनी अलग सी स्माइल से ही नहीं बल्कि एक और अंदाज़ से लोगों का ध्यान और प्यार दोनों ही खींच लेते हैं. वो ये कि पेलू ने आज तक शो में कोई भी डायलॉग नहीं बोला है.

विभूति नारायण मिश्रा से लेकर टीका, मलखान तक...भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) का हर किरदार अनूठा है. हर किरदार की अपनी खासियत है और इसीलिए ये शो पिछले 5 सालों से लगातार चल रहा है. 2015 में पहाल एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था तब से लेकर अब तक शो की फैन फोलोइंग बढ़ती जा रही है. इस शो में ऐसा ही अनूठा और दिलचस्प किरदार है ‘पेलू’(Pelu) रिक्शावाले का. जिसकी खासियत है उनकी अतरंगी स्माइल. जो न चाहते हुए भी हसंने पर मजबूर कर देती है. नहीं बोलते कोई भी डायलॉग
source - instagram भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) के पेलू केवल अपनी अलग सी स्माइल से ही नहीं बल्कि एक और अंदाज़ से लोगों का ध्यान और प्यार दोनों ही खींच लेते हैं. वो ये कि पेलू ने आज तक शो में कोई भी डायलॉग नहीं बोला है. वो हमेशा चुप रहते हैं और कोई भी बात कहनी होती है तो पर्ची पर लिखकर बताते हैं. लेकिन इसमे भी राज़ ये है कि कभी उन्हें पर्ची पर लिखते हुए भी नहीं देखा गया है. बल्कि कभी कान के पीछे से तो कभी बालों में से पर्ची निकालते हैं और हर किसी की बात का जवाब दे देते हैं. क्यों हैं ना अनूठा अंदाज़! चुप रहकर ‘पेलू’ दिखाता है चतुराई इस शो में पेलू का किरदार यूं तो रिक्शा चालक का है लेकिन चतुराई से भरा हुआ. जब जब पेलू अपनी पर आते हैं तो मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा की मुसीबतें बढ़ा देते हैं और दर्शकों को यही अंदाज़ खूब भाता है. पेलू एक ऐसा किरदार है जो चुप तो रहता है लेकिन अपने साथ एक रेडियो भी रखता है जिसमें शो की सिचुएशन पर आधारित गाने बजते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज तक एक भी डायलॉग न बोलने वाले पेलू शो में एक एपिसोड के लगभग 20 हज़ार रुपए तक लेते हैं. इनका असली नाम अक्षय पाटिल है. शो को मिल चुकी है नई ‘गोरी मैम’
इसी साल शो को अलविदा कहने वालीं गौरी मैम यानि सौम्या टंडन की जगह अब इस कॉमेडी सीरियल में नेहा पेंडसे नज़र आएंगी. हाल ही में उन्हें इस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. ये भी पढ़ें ः एक्टिंग में ग्रेजुएशन कर रहे हैं Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के ‘गोगी’, सेट पर जेठालाल हैं इनके गुरु
source - instagram भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) के पेलू केवल अपनी अलग सी स्माइल से ही नहीं बल्कि एक और अंदाज़ से लोगों का ध्यान और प्यार दोनों ही खींच लेते हैं. वो ये कि पेलू ने आज तक शो में कोई भी डायलॉग नहीं बोला है. वो हमेशा चुप रहते हैं और कोई भी बात कहनी होती है तो पर्ची पर लिखकर बताते हैं. लेकिन इसमे भी राज़ ये है कि कभी उन्हें पर्ची पर लिखते हुए भी नहीं देखा गया है. बल्कि कभी कान के पीछे से तो कभी बालों में से पर्ची निकालते हैं और हर किसी की बात का जवाब दे देते हैं. क्यों हैं ना अनूठा अंदाज़! चुप रहकर ‘पेलू’ दिखाता है चतुराई इस शो में पेलू का किरदार यूं तो रिक्शा चालक का है लेकिन चतुराई से भरा हुआ. जब जब पेलू अपनी पर आते हैं तो मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा की मुसीबतें बढ़ा देते हैं और दर्शकों को यही अंदाज़ खूब भाता है. पेलू एक ऐसा किरदार है जो चुप तो रहता है लेकिन अपने साथ एक रेडियो भी रखता है जिसमें शो की सिचुएशन पर आधारित गाने बजते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज तक एक भी डायलॉग न बोलने वाले पेलू शो में एक एपिसोड के लगभग 20 हज़ार रुपए तक लेते हैं. इनका असली नाम अक्षय पाटिल है. शो को मिल चुकी है नई ‘गोरी मैम’
इसी साल शो को अलविदा कहने वालीं गौरी मैम यानि सौम्या टंडन की जगह अब इस कॉमेडी सीरियल में नेहा पेंडसे नज़र आएंगी. हाल ही में उन्हें इस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. ये भी पढ़ें ः एक्टिंग में ग्रेजुएशन कर रहे हैं Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के ‘गोगी’, सेट पर जेठालाल हैं इनके गुरु हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL




























