एक्सप्लोरर
एक्टिंग में ग्रेजुएशन कर रहे हैं Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के ‘गोगी’, सेट पर जेठालाल हैं इनके गुरु
बचपन से ही समय शाह(Samay Shah) इस शो का हिस्सा रहे हैं. वो पिछले 12 सालों से तारक मेहता में ‘गोगी’ का किरदार प्ले कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग देखकर कोई ये बात नहीं कह सकता है कि उन्होंने कभी एक्टिंग सीखी ही नहीं है.

source - instagram
टप्पू सेना... यानि तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) की शैतान सेना. जो कभी शाबाशी भरा काम करके सभी की वाहवाही लूटती है तो कभी कुछ ऐसा कर देती है कि हर किसी के सामने परेशानी खड़ी हो जाती है. हाल ही में टप्पू सेना की पिज्जा पार्टी तो याद है ना आपको जिसके लपेटे में आ गए थे तारक मेहता. इसी टप्पू सेना(Tappu Sena) का एक अहम हिस्सा है गोगी(Gogi) जो कि शो में सिख फैमिली से हैं और रोशन सिंह सोढ़ी के बेटे का किरदार प्ले कर रहे हैं. शो में उन्हें सब गोगी कहकर पुकारते हैं तो वहीं असल जिंदगी में उनका नाम है समय शाह(Samay Shah).
source - instagram जेठालाल के करीब हैं ‘गोगी’ यूं तो शो में जेठालाल टप्पू सेना की शरारतों से परेशान रहते हैं लेकिन शूट से जैसे ही टाइम मिलता है गोगी सबसे ज्यादा समय जेठालाल यानि दिलीप जोशी के साथ ही बिताते हैं. समय शाह उनसे एक्टिंग की बारीकियां सीखते हैं और खूब मस्ती भी करते हैं. इसके अलावा वो सेट पर सभी को पसंद करते हैं और सबसे जुड़े हुए रहते हैं. एक्टिंग में कर रहे हैं ग्रेजुएशन
source - instagram बचपन से ही समय शाह इस शो का हिस्सा रहे हैं. वो पिछले 12 सालों से तारक मेहता में ‘गोगी’ का किरदार प्ले कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग देखकर कोई ये बात नहीं कह सकता है कि उन्होंने कभी एक्टिंग सीखी ही नहीं है. बल्कि हैरान करने वाली बात तो ये है कि वो आज एक्टिंग में ग्रेजुएशन कर रहे हैं. ये वाकई दिलचस्प बात है. वहीं आपको बता दें कि इस शो के अलावा गोगी यानि समय शाह का अपना यू ट्यूब चैनल भी है. जिसमें वो काफी कंटेंट शेयर करते रहते हैं. जब भी वो शूट से फ्री होते हैं तो अपने यू ट्यूब चैनल को टाइम देते हैं. इससे वो काफी कुछ नया सीखते हैं और फिर करते भी हैं. बीते साल अक्टूबर में समय शाह तब सुर्खियों में आ गए थे जब उन्हें किसी शख्स ने जान से मारने की धमकी दे दी थी. ये भी पढ़ें ः 23 साल की जाह्नवी कपूर ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का घर, कीमत जानिए
source - instagram जेठालाल के करीब हैं ‘गोगी’ यूं तो शो में जेठालाल टप्पू सेना की शरारतों से परेशान रहते हैं लेकिन शूट से जैसे ही टाइम मिलता है गोगी सबसे ज्यादा समय जेठालाल यानि दिलीप जोशी के साथ ही बिताते हैं. समय शाह उनसे एक्टिंग की बारीकियां सीखते हैं और खूब मस्ती भी करते हैं. इसके अलावा वो सेट पर सभी को पसंद करते हैं और सबसे जुड़े हुए रहते हैं. एक्टिंग में कर रहे हैं ग्रेजुएशन
source - instagram बचपन से ही समय शाह इस शो का हिस्सा रहे हैं. वो पिछले 12 सालों से तारक मेहता में ‘गोगी’ का किरदार प्ले कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग देखकर कोई ये बात नहीं कह सकता है कि उन्होंने कभी एक्टिंग सीखी ही नहीं है. बल्कि हैरान करने वाली बात तो ये है कि वो आज एक्टिंग में ग्रेजुएशन कर रहे हैं. ये वाकई दिलचस्प बात है. वहीं आपको बता दें कि इस शो के अलावा गोगी यानि समय शाह का अपना यू ट्यूब चैनल भी है. जिसमें वो काफी कंटेंट शेयर करते रहते हैं. जब भी वो शूट से फ्री होते हैं तो अपने यू ट्यूब चैनल को टाइम देते हैं. इससे वो काफी कुछ नया सीखते हैं और फिर करते भी हैं. बीते साल अक्टूबर में समय शाह तब सुर्खियों में आ गए थे जब उन्हें किसी शख्स ने जान से मारने की धमकी दे दी थी. ये भी पढ़ें ः 23 साल की जाह्नवी कपूर ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का घर, कीमत जानिए हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL



























