Pankaj Tripathi: केवल एक्टिंग सीखने के लिए ग्रेजुएशन में लिया था एडमिशन, गांव के लोगों से प्रेरित होते हैं इनके ज्यादातर किरदार
Bollywood: पंकज त्रिपाठी, जो मिट्टी से निकले, मिट्टी में बढ़ें और आज भी उसी मिट्टी को दिल में बसाए बैठे हैं. भले ही सालों से मुंबई में रह रहे हों लेकिन गांव की यादें आज भी इनके अंदर समाई है. और वो यादें किस कदर तक इनके अंदर पैठ बना चुकी हैं वो इसी से साबित हो जाता है कि आज भी उनके कुछ फेमस किरदार गांव के कुछ लोगों से प्रेरित होते हैं.

कहते हैं मुंबई माया नगरी है जहां आने के बाद इंसान के सपने ही नहीं बल्कि खुद वो इंसान भी बदल जाता है. और जो न बदले वो पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) हैं. जी हां… पंकज त्रिपाठी, जो मिट्टी से निकले, मिट्टी में बढ़ें और आज भी उसी मिट्टी को दिल में बसाए बैठे हैं. भले ही सालों से मुंबई में रह रहे हों लेकिन गांव की यादें आज भी इनके अंदर समाई है. और वो यादें किस कदर तक इनके अंदर पैठ बना चुकी हैं वो इसी से साबित हो जाता है कि आज भी उनके कुछ फेमस किरदार गांव के कुछ लोगों से प्रेरित होते हैं.
गांव के अनुभवों को उतारते हैं पर्दे पर

एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने खुद बताया था कि जब वो गांव मे थे तो कुछ दिलचस्प लोग हुआ करते हैं. जिनसे उन्होंने काफी कुछ सीखा. वहीं जब वो खुद एक्टर बन गए और जब उन्हें मौका मिला कुछ वैसे ही किरदारों को जीने का तो उन्होंने उन्हें ही पर्दे पर उतार दिया. और यकीन मानिए पंकज त्रिपाठी ने इस यादगार किरदारों में खूब वाहवाही लूटी थी. चाहे वो फुकरे के पंडित जी हों या फिर स्त्री के रूद्र. उन्होने जिस किरदार को पकड़ा उसे वो जी गए.
एक्टिंग सीखने के लिए की थी ग्रेजुएशन
क्या आप जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी एक्टिंग में आए कैसे. दरअसल, उन्होंने कुछ ऐसा सीखने की इच्छा जताई जिसमें पैसा न लगता हो तो उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बारे में सुना. लेकिन वहां एडमिशन पाने की एक ही शर्त थी वो थी ग्रेजुएशन. लिहाज़ा सिर्फ इसी कारण से पंकज त्रिपाठी ने ग्रेजुएशन करने का फैसला लिया नहीं तो पहले ही अपनी पढ़ाई छोड़ चुके थे.
गांव से आज भी जुड़ा है ये अभिनेता

पंकज त्रिपाठी आज भी गांव से काफी जुड़े हुए हैं. वो भले ही रहते मुंबई में हैं लेकिन इस शहर में भी उन्होने अपने भीतर एक गांव बसा रखा है. और वो आज भी उस माटी को याद करते हैं जिसमें वो रचे बसे हैं.
ये भी पढ़ेंः Priyanka Chopra ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को दिया करारा जवाब, कर दी बोलती बंद
Source: IOCL




























