Dhurandhar OTT Release: ओटीटी पर कब रिलीज होगी धुरंधर? बॉक्स ऑफिस पर काटा हुआ है बवाल
Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. फैंस अब इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया था. फिल्म को इतना प्यार मिला कि ये साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. धुरंधर को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. पहले पार्ट के बाद फैंस अब इसके दूसरे पार्ट के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं साथ ही इसे एक बार फिर ओटीटी पर भी देखना चाहते हैं.
धुरंधर की ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. वो इस फिल्म को कब और कहां ओटीटी पर देख सकते हैं. हम आपको धुरंधर की ओटीटी रिलीज को लेकर एक अपडेट देते हैं.
धुरंधर ओटीटी पर कब होगी रिलीज
साउथ की फिल्में रिलीज होने के एक महीने बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती है मगर हिंदी फिल्मों के लिए ओटीटी के नियम अलग हैं. फिल्म रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. ऐसे में धुरंधर जनवरी के आखिरी में या फरवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होगी.
धुरंधर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म या मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही ह. फिल्म ने इंडिया में अब तक 813.60 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 1269.1 करोड़ के पार हो चुका है. फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. धुरंधर रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें: 'घर से सिर्फ 20 मिनट दूर ही सही, लेकिन…' बहन नूपुर की शादी से इमोशनल हुईं कृति सेनन, अपने जीजू के लिए लिखी ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























