भाई दूज के मौके पर Aamir Khan की बेटी इरा ने भाई जुनैद की स्पेशल वीडियो की शेयर, कहा - ‘हैप्पी भाऊबीज जुन्नू’
उन्होंने लिखा - 'ओह क्या कहा जाए...बहुत कुछ है कहने के लिए...कैसे सही तरह से कहा जाए? हैप्पी भाऊबीज जुन्नू. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी यह बताती या सोचती हूं कि मेरे भाई जैसा भाई किसी के पास होना कैसा होता है.

सोमवार को पूरे देश में भाई दूज(Bhai Dooj) का पर्व मनाया गया. इस दौरान आमिर खान की बेटी इरा खान ने भी अपने भाई जुनैद को याद किया, उन्हें स्पेशल फील करवाया और उनकी एक वीडियो भी शेयर करते हुए अपने मन की बात लिखी.
इरा ने कहा - ‘हैप्पी भाऊबीज जुन्नू’
भाई जुनैद की एक वीडियो शेयर करते हुए इरा खान ने अपने दिल के जज्बातों का बयां किया. उन्होंने लिखा - 'ओह क्या कहा जाए...बहुत कुछ है कहने के लिए...कैसे सही तरह से कहा जाए? हैप्पी भाऊबीज जुन्नू. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी यह बताती या सोचती हूं कि मेरे भाई जैसा भाई किसी के पास होना कैसा होता है, तो आज मैं इस दिन का इस्तेमाल यही बताने के लिए करूंगी. जुनैद एक बेहतरीन भाई है. मेरी पर्सनालिटी और जिंदगी के बहुत बड़े हिस्से उसकी वजह से वैसे हैं, जैसे आज वो हैं..सभी अच्छी चीजें. हमने कुछ सालों का समय अलग-अलग बिताया और कई अलग काम किये. जब मैं वापस आई तो उसने मुझे कहा कि फेजेह को बैकस्टेज में मदद के लिए कुछ लोग चाहिए. वो भी उस प्ले में काम कर रहा था
View this post on Instagram
जुनैद के काम को देखकर हुआ गर्व
वहीं इरा ने ये भी बताया कि जुनैद को काम करते देख उन्हें कितना गर्व महसूस होता है. उन्होंने लिखा - उसके प्रोफेशनल स्पेस में काम करते देखकर मैं भौचक्की रह गयी थी. इससे मुझे एहसास हुआ कि मेरे भाई के किरदार से बाहर वो कैसा इंसान है. उसे काम करते देखकर (और उसके पीठ पीछे उसके बारे में उसके क्रू से बात करते हुए) मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया था. जाहिर सी बात है मैं उसे यह सब कभी नहीं कहूंगी. लेकिन यही उसके सोशल मीडिया पर ना होने का फायदा है.'
क्या है वीडियो में?
आपको बता दें कि यह वीडियो जुनैद के थिएटर प्ले 'अ फार्मिंग स्टोरी' का है. जिसमें जुनैद के अलग अलग शॉट्स हैं. कहीं पर जुनैद मेकअप करते दिख रहे हैं तो कहीं पर अपने किरदार में ढलते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल आमिर खान के बेटे जुनैद खान पिछले तीन सालों से थिएटर कर रहे हैं.2 सालों तक उन्होंने थिएटर की पढ़ाई भी की थी. वहीं इरा खान निर्देशन में दिलचस्पी रखती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Source: IOCL



























