कंचे खेलने, पतंग उड़ाने और फिल्में देखने पर Nawazuddin Siddiqui को पड़ती थी डांट, 5 रुपए चोरी करने पर मां से मिली थी सख्त सज़ा
Bollywood: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने बचपन से जुड़े किस्सों के बारे में बताया था. जिनसे पता चलता है कि अभिनेता बचपन में काफी शरारती रहे हैं. और इन्हीं शरारतों को लेकर ही उन्होंने अपनी मां से डांट ही नहीं बल्कि पिटाई भी खाई है.

कहते हैं बचपन सबसे प्यारा दौर होता है और वो समय गुज़र जाने पर केवल उसे याद ही किया जा सकता है क्योंकि वो कभी भी वापस लौट कर नहीं आता है. बचपन जो मस्ती से भरा होता है, शरारतों से भरा होता है. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) ने भी इस दौर को बखूबी जिया है और आज बड़े हो जाने और सुपरस्टार बन जाने के बाद वो उन दिनों को याद करते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बचपन में उन्हें भी खूब डांट पड़ती थी, केवल डांट ही नहीं बल्कि मां से उन्होंने जमकर पिटाई खाई है.
खेलने पर पड़ती थी डांट

दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने बचपन से जुड़े किस्सों के बारे में बताया था. जिनसे पता चलता है कि अभिनेता बचपन में काफी शरारती रहे हैं. और इन्हीं शरारतों और सारा दिन खेलने को लेकर ही उन्होंने अपनी मां से डांट ही नहीं बल्कि पिटाई भी खाई है. एक्टर को बचपन में कंचे खेलना, पतंग उड़ाना, सिनेमा देखना खूब पसंद था. और इसके चक्कर में वो पूरा दिन निकाल देते थे. जिसके चलते उनकी मां उन पर खूब गुस्सा करती थीं. वहीं एक बात नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने पिता की जेब से 5 रुपए चुराए थे और उन 5 रुपयों से उन्होंने फिल्म देखी थी. जब यह बात उनकी मां को पता चली तो उन्होंने उन्हें कड़ी सज़ा देकर सबक सिखाया था..
अपने बच्चों को नहीं डांटते नवाजुद्दीन

वहीं नवाजुद्दीन से जब उनके बच्चों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया था कि वो अपने बच्चों को कभी नहीं डांटते खासतौर से अपनी बेटी को. चाहे वो कितनी ही बड़ी गलती क्यों न करें. फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी की झलक दिखा चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब अपने पहले म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. बी प्राक के साथ पहली बार काम करने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. हाल ही में इस पंजाबी गाने का टीजर भी रिलीज़ कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Deepika Padukone Ranbir Kapoor के गाने पर झूमती हुई आईं नज़र, थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























