एक्सप्लोरर
Monalisa की शादी को हुए चार साल, पति Vikrant के साथ रोमांटिक अंदाज़ में मनाई वेडिंग एनिवर्सरी
कभी केक काटते तो कभी एक दूसरे को केक खिलाते हुए ये जोड़ा बेहद रोमांटिक अंदाज में पोज करता दिखाई दिया. इस दौरान मोनालिसा हॉल्टर नेक रेड ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रही थीं.

भोजपुरी की टॉप अभिनेत्रियों में से एक मोनालिसा की शादी को चार साल हो गए हैं. उन्होंने पति विक्रांत के साथ शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट करते हुए खूबसूरत तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं. वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर ये जोड़ा रोमांटिक मूड में नज़र आया. इसका अंदाज़ा इनकी सेलिब्रेशन तस्वीरें देखकर लगाया जा सकता है. कभी केक काटते तो कभी एक दूसरे को केक खिलाते हुए ये जोड़ा बेहद रोमांटिक अंदाज में पोज करता दिखाई दिया. इस दौरान मोनालिसा हॉल्टर नेक रेड ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रही थीं.
मोनालिसा के पति विक्रांत ने भी सालगिरह के मौके पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, अच्छा सुनो,,,, शादी की सालगिरह मुबारक हो, मुझे लगता है कि जब हम मिले तो भगवान ने हमारे लिए कोई प्लान बनाया होगा. हम एक-दूसरे से प्यार करें और हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ते रहें.View this post on Instagram
मोनालिसा और विक्रांत की शादी औरों से अलग थी क्योंकि बिग बॉस 10 में इन्होंने नेशनल टेलीविजन पर शादी कर सबको चौंका दिया था. विक्रांत और मोनालिसा जब बिग बॉस का हिस्सा बने तो वह पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.ऐसे में मेकर्स ने उन्हें शो में शादी करने का प्रस्ताव दिया जो कि दोनों ने मान लिया और इस तरह दोनों की शादी हुई.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





























