कंगना रनौत के शो का हिस्सा बनेंगे करण कुंद्रा! लॉकअप में 'जेलर' बनकर दिखाएंगे धमाकेदार अंदाज
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस के बाद अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप में धमाल मचाने को तैयार हैं.

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर (Kangana Ranaut) का नया शो लॉकअप इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. रियलिटी शो 'लॉकअप' को कंगना (Kangana Ranaut) होस्ट कर रही हैं, इस शो में विवादित सेलेब्स कंटेस्टेंट्स हैं. यही कारण है कि 'लॉकअप' इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं अब 'बिग बॉस सीजन 15' के सेकेंड रनरअप और टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) भी कंगना रनौत के नए शो लॉकअप का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में लॉकअप का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जिसमें करण कुंद्रा जेलर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. लॉकअप के नए प्रोमो वीडियो में करण कुंद्रा हाथ में डंडा लिए सख्त अंदाज में डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. लॉकअप के नए प्रोमो में करण कुंद्रा कहते दिख रहे हैं, क्वीन के बैडएस जेल में इन कैदियों को लाइन पर लाने के लिए आ रहे हैं.
करण कुंद्रा (Karan Kundrra Tv Shows) इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 15' में अपना दम-खम दिखा चुके हैं. 'बिग बॉस' में करण (karan Kundrra) के अंदाज ने लाखों फैंस को इंप्रेस किया है. साथ ही उनकी और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की लव केमेस्ट्री ने भी दर्शकों को खूब एंटरनेट किया था. बिग बॉस खत्म होने के बाद एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 में लीड रोल दे दिया था, वहीं करण कुंद्रा (Karan Kundrra) भी कुछ प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए थे.
View this post on Instagram
करण कुंद्रा (Karan Kundrra in Lockup) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर पिछले 15 सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. करण (Karan Kundrra) ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, एक्टर ने कितनी मोहब्बत है, गुमराह, रोडीज जैसे कई शोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब फैंस को करण (Karan Kundrra and Kangana Ranaut Lockup Show) के लॉकअप में धामकेदार अंदाज का बेसब्री से इंतजार है.
रुपाली गांगुली की ये फोटो देखकर चकराया लोगों का दिमाग, बोले 'ये कौन है, अनुपमा कहां है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























