कपिल शर्मा ने बेटी के साथ तस्वीर शेयर की, अर्चना ने कहा- 'शुक्र है मां पर गई है'
कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा स्टार के साथ-साथ अब एक पिता भी हैं. बाकी सेलिब्रिटीज की ही तरह कपिल शर्मा भी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस बार कपिल शर्मा ने बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है.

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा स्टार के साथ-साथ एक पिता भी हैं. बाकी सेलिब्रिटीज की ही तरह कपिल शर्मा भी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. कपिल शर्मा खुद को एक बेटी का पिता होने के लिए भाग्यशाली मानते हैं. वो कई बार अपनी बेटी अनायरा के साथ खुशी के पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
अब हाल ही में कपिल शर्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी अनायरा के साथ एक नई तस्वीर शेयर की जिसे ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई बॉलीवुड की हस्तियां भी काफी पसंद कर रही हैं. कपिल और उनकी बेटी की इस तस्वीर पर अर्चना पूरन सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि- 'ये छोटी गिन्नी है. शुक्र है मां पर गई है.'
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आज ही कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक सेल्फी साझा की है. इस फोटो में, कपिल, अनायरा को अपनी बाहों में पकड़े हुए हैं. तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन दिया- 'अब तक का सबसे खूबसूरत गिफ्ट जो मेरे हाथों में है. इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए थैंक यू भगवान'. कपिल के इस पोस्ट पर अर्चना के अलावा 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल की को-एक्टर सुमोना चक्रवर्ती ने लिखा, 'गिन्नी की फोटोकॉपी है.' वहीं दूसरी ओर, कृष्णा अभिषेक ने लिखा, 'भगवान का आशीर्वाद.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























