Cannes 2021: डायरेक्टर जूलिया डुकोर्नौ की 'टाइटेन' ने जीता कॉन्स का सबसे बड़ा अवार्ड, यहां देखिए अवार्ड जीतने वालों की पूरी लिस्ट
कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2021का समापन हो गया. इस साल कॉन्स का सबसे बड़ा पाल्मे डी'ओर अवार्ड डायरेक्टर जूलिया डुकोर्नौ को मिला. ये अवार्ड उन्हें 'टाइटेन' के लिए मिला है. यहां अवार्ड की पूरी लिस्ट देखें.

साल 2021 का कॉन्स फिल्म फेस्टिवल आधिकारिक तौर पर पुरस्कार समारोह के साथ समाप्त हुआ. पुरस्कार समारोह में जूरी ने इस साल की बेस्ट फिल्मों और कॉन्स फेस्टिवल में अच्छा परफॉर्म करने वाले को पुरस्कार दिया गया. डायरेक्टर जुलिया डुकोर्नौ को फिल्म 'टाइटेन' के लिए पाल्मे डी'ओर अवार्ड दिया गया. ये फिल्म इस साल रिलीज हुई थी.
पुरस्कार तयर करने वाले जूरी मेंबर के अध्यक्ष स्पाइक ली थे और उनके साथ जूरी मेंबर्स में डायरेक्टर माटी डियोप, सिंगर/सॉन्गराइटर मायलेन फार्मर, एक्ट्रेस/डायरेक्टर मैगी गिलेनहाल, लेखक/निर्देशक जेसिका हॉसनर, अभिनेत्री/निर्देशक मेलानी लॉरेंट, लेखक/निर्देशक क्लेबर मेंडोंका फिल्हो, अभिनेता ताहर रहीम और अभिनेता सांग कांग-हो शामिल थे.
खत्म हुआ कॉन्स का 74वां एडिशन
Goodbye and a great thank you for this fabulous 74th collector edition by your side! See you from May 10-21, 2022 for the 75th Festival de Cannes! #Cannes2022 pic.twitter.com/GbvwgXNmFx
— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) July 17, 2021
जुलिया को डुकोर्नौ को मिला सबसे बड़ा अवार्ड
डायरेक्टर जूलिया डुकोर्नौ ने अपनी फिल्म "टाइटेन" के लिए पाल्मे डी'ओर जीता, जिसे नियॉन ने इस साल रिलीज़ किया. वह कॉन्स फिल्म फेस्टिवल का ये सबसे बड़ा अवार्ड जीतने वाली अब तक की दूसरी महिला निर्देशक बन गई हैं. इससे पहले साल 1993 में "द पियानो" के लिए जेन कैंपियन ने अवार्ड जीता था.
Julia DUCOURNAU - Palme d'or for TITANE
— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) July 17, 2021
—
Julia DUCOURNAU - Palme d'or pour TITANE
— #Cannes2021 #Awards pic.twitter.com/yrNCgoDFDR
इस साल की जूरी के पास चुनने के लिए कई सारी फिल्में थीं, जिनमें लेओस कैरैक्स, वेस एंडरसन, जूलिया डुकोर्नौ, पॉल वेरहोवेन, असगर फरहादी, सीन बेकर की नई फिल्में और बहुत सारी फिल्में इस फेस्टिवल में कॉम्पिटिशन का हिस्सा थीं. परंपरा के अनुसार, कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के सबसे बड़े विजेता रविवार को फ्रांस में रहने वालों के लिए एक बार फिर से अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग करेंगे.
ये हैं कॉन्स 2021 के जूरी मेंबर्स
🎙 Meet the Jury of the 74th Cannes Film Festival!
— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) July 17, 2021
The #Cannes2021 Feature Film Jury met one last time after the announcement of the Awards of the 74th edition of the Cannes Film Festival for its traditional press conference.
REPLAY ► https://t.co/gcN9rMGuWn pic.twitter.com/0u5DhAtCcq
यहां देखिए अवार्ड की पूरी लिस्टः
पाल्मे डी'ओर: "टाइटन"
ग्रांड प्रिक्स: (टाई) "ए हीरो" और "कम्पार्टमेंट नंबर 6"
जूरी प्राइज: (टाई): "अहेड्स नी" और "मेमोरिया"
बेस्ट एक्ट्रेस: रेनेट रीन्सवे, "दुनिया में सबसे खराब व्यक्ति"
बेस्ट एक्टर: कालेब लैंड्री जोन्स, "निट्राम"
बेस्ट डायरेक्टर: लेओस कैरैक्स, 'एनेट'
बेस्ट स्क्रीनप्ले: रयूसुके हमागुची, 'ड्राइव माई कार'
कैमरा डी'ओर: एंटोनेटा अलमत कुसीजानोविक की "मुरिना"
शॉर्ट फिल्म पाल्मे डी'ओर: तांग यी की "तियान झिया वु या"
स्पेशल जूरी मेंशन शॉर्ट फिल्म: जैस्मीन टेनुची की "सेउ डे एगोस्टो"
ये भी पढ़ें-
Lip Surgery: अनुष्का शर्मा के बाद इस मशहूर हीरोइन ने कराई होंठो की सर्जरी, पहचानना भी हुआ मुश्किल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























