Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की रोशन भाभी ने शेयर की सात साल पुरानी तस्वीर, पहचान में नहीं आ रहीं माधवी भिड़े
Bollywood: हाल ही में शो का अहम किरदार रोशन भाभी(Roshan Bhabhi) यानि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल(Jennifer Mistry Bansiwal) ने एक सात साल पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें माधवी भाभी(Madhvi Bhabhi) को पहचानना वाकई मुश्किल हो रहा है.

पिछले 12 सालों से घर घर तक हंसी पहुंचाने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. इसका कारण है शो का कंटेंट जो किसी एक उम्र वाले लोगों तक ही सीमित नहीं रहता. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस शो का लुत्फ उठाता है. वहीं शो में टप्पू सेना हो या फिर महिला मंडल हर कोई अपने तरीके से खास है. इस शो से न केवल इसके किरदारों की बल्कि फैंस की भी कई सारी यादें जुड़ी है. वहीं हाल ही में शो का अहम किरदार रोशन भाभी(Roshan Bhabhi) यानि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल(Jennifer Mistry Bansiwal) ने एक सात साल पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें माधवी भाभी(Madhvi Bhabhi) को पहचानना वाकई मुश्किल हो रहा है.
बीते दिनों की आई याद
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रोशन भाभी यानि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ कोमल भाभी यानि अंबिका रंजनकर और माधवी भाभी यानि सोनालिका जोशी भी नज़र आ रही है. वहीं इन तीनों के अलावा तस्वीर में जेनिफर मिस्त्री ने गोद में अपनी प्यारी सी बेटी को भी पकड़ा हुआ है जिसका नाम है लेकिशा.
View this post on Instagram
ये तस्वीर महज़ 20 घंटे पहले ही अपलोड हुई है लेकिन इसे 26 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर में माधवी भिड़े यानि कि सोनालिका जोशी का लुक काफी डिफरेंट है. इसके कैप्शन में जेनिफर ने लिखा कि सात साल पहले ही अंबिका और सोनालिका ने पहली बार लेकिशा से मुलाकात की थी. समय किस तरह उड़ जाता है.
असल ज़िंदगी में भी काफी स्टाइलिश है जेनिफर
पिछले 12 सालों से जेनिफर इस शो का हिस्सा हैं हालांकि बीच में उनकी जगह किसी और की एंट्री शो में हुई तो थी लेकिन बाद में इनकी वापसी भी हो गई. शो में ये एक पारसी किरदार में हैं जो काफी स्टाइलिश हैं वहीं असल जिंदगी में भी जेनिफर काफी स्टाइलिश हैं. और शादीशुदा भी. अक्सर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें वो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें ः Katrina Kaif के ताज़ा फोटोशूट ने उड़ा दिया लोगों का चैन, लाल सुर्ख लहंगे में दिखा अनदेखा अंदाज़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























