इंस्टाग्राम ने हटाया Kangana Ranaut का पोस्ट, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस ने कह दी ये बात
कंगना ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया था. इसी पोस्ट को किन्ही खास कारणों से इंस्टाग्राम ने कंगना की प्रोफाइल से डिलीट कर दिया है. लिहाजा अब कंगना ने इस पर अपना रिएक्शन कुछ इस तरह दिया है.

आपत्तिजनक ट्वीट के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का हाल ही में ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ है. जिसके बाद से ही वो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं. लेकिन अब लगता है जल्द ही वो इंस्टाग्राम को भी अलविदा कह देंगी. ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद कंगना ने ही इसकी आशंका जाहिर की है. दरअसल, हुआ ये कि कंगना ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया था. इसी पोस्ट को किन्हीं खास कारणों से इंस्टाग्राम ने कंगना की प्रोफाइल से डिलीट कर दिया है. लिहाजा अब कंगना ने इस पर अपना रिएक्शन कुछ इस तरह दिया है.
कंगना रनौत ने ऐसे दिया जवाब
अभिनेत्री कंगना अपने बेबाक बयानों के लिए ही सबसे ज्यादा फेमस हैं और जब उनका पोस्ट डिलीट हुआ तो भी उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अपने ही अंदाज में इसका जवाब भी दे दिया है. कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'इंस्टाग्राम ने मेरी एक पोस्ट डिलीट की है क्योंकि मेरी कोविड खत्म करने की धमकी से किसी की भावनाएं आहत हो गई हैं. मतबल कम्यूनिस्ट और आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वालों के बारे में सुना था लेकिन कोविड फैन क्लब! मजेदार... अभी इंस्टा पर दो ही दिन हुए हैं लेकिन यहां हफ्ते भर रूकना भी मुश्किल है.'

होम क्वारंटीन हैं कंगना रनौत
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही कंगना रनौत ने ये जानकारी दी थी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं. उन्हें हिमाचल प्रदेश जाना था. लिहाजा उन्होंने जाने से पहले कोविड टेस्ट करवाया था, जो पॉजीटिव आया. जिसके बाद वो होम आइसोलेट हो गई हैं. अपनी पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने ये भी बताया था कि अगर आप डर जाएंगे तो ये वायरस आपको ज्यादा डराएगा. आइए कोविड 19 को खत्म करें. साथ ही कंगना ने कोविड को मामूली फ्लू भी कहा था. इसी पोस्ट को अब डिलीट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Mother's Day के मौके पर Rhea Chakraborty ने शेयर की मां के साथ बचपन की तस्वीर, लिखी ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























