Varun Dhawan और Natasha Dalal को Govinda ने दी शादी की बधाई, शादी में नहीं हुए थे शामिल
गोविंदा ने नवविवाहित जोड़े को उनके विवाहित जीवन के लिए बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं भेजी हैं. डेविड धवन ने बेटे वरुण धवन की शादी में गोविंद को इन्वाइट किया था, लेकिन वह समारोह में शरीक नहीं हुए.

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल ने हाल ही में सुर्खियां बटोरीं. ये लव कपल इस साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधा था. इस शादी में करीबी रिश्तेदार और करीबी दोस्त दिखाई दिए थे. इसके बाद धवन परिवार की तरफ से गोविंदा को एक नोट भेजा गया था, जिस पर अब गोविंदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गोविंदा और डायरेक्टर डेविड धवन के बीच विवाद किसी से छुपा नहीं है. कभी दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी थीं, लेकिन अब दोनों एक-दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते हैं.
View this post on Instagram
भेजे गए नोट में लिखा, 'मैंने नताशा के साथ परिवार की मौजूदगी में 21 जनवरी 2021 को शादी की और आपको बहुत मिस किया. हम दोनों (वरुण और नताशा) के लिए ये नई शुरुआत हैं. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. लाली धवन, डेविड धवन, जान्वी और रोहित धवन.' इस नोट पर गोविंदा ने लिखा, 'थैंक्यू, बेटा भगवान आप दोनों, वरुण धवन और नताशा दलाल को आशीर्वाद दें.' हालांकि डेविड ने बेटे वरुण धवन की शादी में गोविंद को इन्वाइट किया था, लेकिन वह शरीक नहीं हुए.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कहा था, ‘राजनीति छोड़ने के बाद मैं थोड़ा परेशान रहने लगा था. उस समय मेरे सेक्रेटरी, डेविड धवन संग काम कर रहे थे. एक दिन सेक्रेटरी मेरे पास बैठे थे. तभी डेविड धवन का फोन आया. फोन को मैंने उनसे स्पीकर पर रखने के लिए कहा. मैंने सुना कि डेविड धवन कह रहे थे कि चीची (गोविंदा) बहुत सवाल करने लगा है. इतने सवाल कि मेरा दिल नहीं है उसके साथ काम करूं. ये बात सुनकर मेरा दिल टूट गया और मैंने कुछ महीनों के लिए उनसे बात नहीं की.’
Source: IOCL


























