एक्सप्लोरर
क्या हैं प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी 5 सबसे बड़ी कंट्रोवर्सीज, यहां जानें
1/6

सलमान और प्रियंका का विवाद प्रियंका के फिल्म 'भारत' छोड़ने को लेकर है. उन्होंने अपनी शादी की वजह से फिल्म 'भारत' को छोड़ दिया था. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना बाद में नजर आए थे. उन्होंने सलमान की फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' से भी हाथ खींच लिया था. उन्होंने सलमान की यह फिल्म करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उनके पास इसके लिए समय नहीं था.
2/6

देसी गर्ल अपने कपड़ों के कारण भी विवादों में घिरी रहती है. एक बार जब वह स्टेज पर एक हॉलीवुड गाना गा रही थीं, उस दौरान लोगों की नजर उनकी ड्रेस पर थी. लोग प्रियंका को घूरते रहे थे, वह बहुत ही लाइट स्ट्रेट स्कर्ट पहनकर मंच पर आईं थी. वह चाह कर भी वह अपने उप्स मोमेंट को लोगों के नज़रों में आने से नहीं बचा सकीं.
3/6

एक वक्त में प्रियंका चोपड़ा सुपरस्टार अक्षय कुमार के प्यार में थीं. एक फिल्म में साथ काम करने के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए. जब अक्षय की पत्नी ट्विंकल को खबर मिली, तो उन्होंने अक्षय कुमार को हमेशा के लिए प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था.
4/6

प्रियंका चोपड़ा के साथ विवादों का दौर तब शुरू हुआ जब वह करीना कपूर के साथ करण जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करण' में पहुंची. करीना ने शो में प्रियंका के उच्चारण (एक्सेंट) के बारे में सवाल उठाया था कि वह इतने एक्सेंट कहां से लाती हैं, बाद में प्रियंका ने करण के शो पर ही करीना को कड़े शब्दों में जवाब दिया. उन्होंने कहा था कि जहां करीना के लवर (सैफ अली खान) ले कर आते हैं वहीं से.
5/6

अक्षय कुमार के अलावा प्रियंका, शाहरुख खान के साथ भी चंद फिल्में करने के दौरान करीब आईं थी. ऐसा बताते हैं कि 'डॉन' और 'डॉन 2' जैसी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान, प्रियंका और शाहरुख एक-दूसरे के बहुत करीब हो गए. अक्षय कुमार की पत्नी की तरह, शाहरुख की पत्नी गौरी को भी यह पसंद नहीं था. हालांकि, शाहरुख ने इन बातों को बकवास बताया.
6/6

प्रियंका चोपड़ा जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक नाम कमाया, आज उनके लाखों चाहनेवाले हैं. हर अभिनेत्री का सपना उस जगह तक पहुंचना है जहां प्रियंका फिलहाल हैं. हालांकि, इस दौरान प्रियंका कई विवादों से भी गुजरी हैं. तो आइए आज जानते हैं उनके 5 बड़े विवादों के बारे में.
Published at :
Tags :
Priyanka Chopraऔर देखें

























