Ajay Devgn Upcoming Movies: इन फिल्मों के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे अजय देवगन, देखें लिस्ट
Ajay Devgn Upcoming Movies: अजय देवगन इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. उनके हाथ में अब कई फिल्में हैं. आने वाले समय में अजय देवगन फैंस को खूब एंटरटेन करने वाले हैं.

Ajay Devgn Upcoming Movies: अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. अजय सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. उनकी फिल्मों को फैंस बहुत पसंद करते हैं. अजय को पिछली बार आजाद में देखा गया था. ये फिल्म चली नहीं थी. हालांकि, अब अजय के हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में कई ऐसे हैं जो सीक्वल हैं और उन फिल्मों के पहले पार्ट हिट हुए थे. आइए जानते हैं अजय देवगन को अब कौन-कौनसी फिल्मों में देखा जाएगा.
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट
रेड 2
अजय देवगन की हिट फिल्म रेड की सेकंड इंस्टॉलमेंट आने वाली है. फिल्म 1 मई को रिलीजो होगी. फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में रितेश देशमुख विलेन के रोल में हैं. फिल्म का टीजर आउट हो चुका है. इसे फैंस ने बहुत पसंद किया था.
View this post on Instagram
दे दे प्यार दे 2
ये फिल्म रोमांस कॉमेडी है. 2019 में आई दे दे प्यार दे की सीक्वल है. फिल्म में अजय को तबु और रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा. फिल्म को अंशुल शर्मा डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
गोलमाल 5
रोहित शेट्टी की सुपरहिट सीरीज गोलमाल की 5 पांचवी इंस्टॉलमेंट के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. फिल्म को लेकर खबरें हैं कि ये या तो 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरुआत में रिलीज होगी. रोहित शेट्टी ने इसके बारे में कहा था, 'मैं सिंघम अगेन के बाद गोलमाल 5 बनाने का इंतजार कर रहा हूं. ये हल्की और खुशनुमा फिल्म होगी.'
सन ऑफ सरदार 2
सन ऑफ सरदार 2 में भी अजय देवगन एक्टर होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म में वो विशाल चौधरी के रोल में दिखेंगे. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, संजय दत्त, साहिल मेहता और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.
इसके अलावा वो फिल्म 'मां' लेकर आ रहे हैं. वो फिल्म में प्रोड्यूसर होंगे. अभी फिल्म को लेकर कोई खास अपडेट नहीं है. उनके हाथ में लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म भी है. इस फिल्म को लेकर भी अभी कोई अपडेट नहीं है.
ये भी पढ़ें- कभी ओढ़ाया दुपट्टा...तो कभी किया किस, ईद पर शोएब इब्राहिम ने लुटाया वाइफ दीपिका कक्कड़ पर प्यार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























