आदर जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं तारा सुतारिया, बोलीं- दुनिया से नहीं छुपा सकते खूबसूरत चीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने आदर जैन के साथ रिलेशनशिप में होने का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह यह नहीं मानती की कोई चीज जो खूबसूरत है, उसे किसी से नहीं छिपाना चाहिए.

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने खुलासा किया है कि वह एक्टर आदर जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों कई बार साथ दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर एक साथ वाली तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन दोनों ने कभी भी रिलेशनशिप में होने की बात नहीं कही थी. लेकिन तारा एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया है.
तारा सुतारिया ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह यह नहीं मानती की कोई चीज जो खूबसूरत है, उसे किसी से नहीं छिपाना चाहिए. लेकिन यह समझना चाहिए कि कितने सेलिब्रिटीज अपने रिलेशिप को लेकर चुप्पी साधे बैठे रहते हैं. उन्होंने कहा," मैंने वास्तव में किसी पत्रकार या मीडिया के सदस्यों को इसे बारे में कुछ भी नहीं कहा है. मेरा मानना है कि अगर आप किसी के साथ हैं, यह निजी है और पवित्र है."
खूबसूरत चीजें नहीं छुपानी नहीं चाहिए
तारा ने आगे कहा,"हमारी लाइन में कुछ ही चीजें निजी होती हैं या किसी कल्पनाओं में होतीं है, ऐसे में समझ नहीं आता कि लोग चीजों को अपने तक ही क्यों रखते हैं, उसे साझा क्यों नहीं करते हैं." तारा ने कहा," अगर मुझे लगता है कि कोई चीज सुंदर, अद्भुत और जादू से भरी है. ऐसी जीजें कई लोगों के जीवन में होती हैं. मुजे नहीं लगता कि ऐसा चीजें छुपानी चाहिए, जो खूबसूरत है. हालांकि अबतक मैंने रिलेशनशिप को लेकर किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की है. ऐसे में लोग वहीं सोचेंगे जो वह सोचना चाहते हैं."
यहां देखिए तारा सुतारिया का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on InstagramEver thine, ever mine, ever ours! Happy Birthday to my favourite person @aadarjain ????
बता दें कि पिछले महीने आदर जैन की बर्थडे पर तारा ने उन्हे जन्मदिन की बधाई दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक खास मैसेज लिखा था और उन्हें अपना पसंदीदा व्यक्ति बताया था. इसके अलावा इन दोनों को सेलेब्स की पार्टियों में साथ देखा गया था.
मॉडल पाउला ने साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- उन्होंने मुझे छूने की कोशिश की थी
Source: IOCL




























