फूलों वाला सूट, लहरिया दुपट्टा और ट्रैक्टर पर बैठी दिखीं शहनाज गिल, बोलीं – 'मेरा पिंड, मेरे खेत'
शहनाज़ गिल ने एक वीडियो शेयर कर अपने गांव के खेतों की झलक दिखाई है. वो कभी ट्रैक्टर पर बैठीं नजर आ रही हैं तो कभी खेतों में भागते हुए. और उनका ये अंदाज उनके फैंस को खूब भा भी रहा है.

शहनाज़ गिल सोशल मीडिया क्वीन हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं. अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर वो सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं इस बार वो पहुंच गई हैं पंजाब अपने पिंड यानि गांव और अपने खेतों में. जहां लहरिया दुपट्ट लहराते हुए शहनाज़ कमाल लग रही हैं. शहनाज़ गिल ने एक वीडियो शेयर कर अपने गांव के खेतों की झलक दिखाई है. वो कभी ट्रैक्टर पर बैठीं नजर आ रही हैं तो कभी खेतों में भागते हुए. और उनका ये अंदाज उनके फैंस को खूब भा भी रहा है.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ की यादों को साथ लेकर आगे बढ़ रही हैं शहनाज़ गिल
शहनाज़ गिल को पॉपुलैरिटी बिग बॉस 13 से मिली जिसमें उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. इसी सीज़न में सिद्धार्थ शुक्ला भी आए थे. सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी ऐसी जमी कि मानो ये एक दूसरे के लिए ही बने हों. इनका प्यार भी सुर्खियां बटोरता तो इनकी फाइट भी. और शहनाज़ की क्यूटनेस और भोलेपन ने हर किसी का दिल लूट लिया. लेकिन बीते साल सितंबर में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. उन्हें हार्ट अटैक आया और अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज पूरी तरह टूट गई थीं. कुछ महीने घर में रहने के बाद शहनाज गिल वापस लौटीं तो उनकी वापसी जबरदस्त थीं. वो ना तो सिद्धार्थ को भूली हैं और ना ही उस बुरे वक्त. बल्कि सिद्धार्थ की यादों को दिल में बसाए शहनाज उनकी हर ख्वाहिश को पूरा कर रही हैं.
View this post on Instagram
हौसला रख में आई थीं नजर
2021 में शहनाज गिल की फिल्म हौसला रख रिलीज हुई थी जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. ये पंजाबी फिल्म थी जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई. इसके अलावा शहनाज म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं. बिग बॉस 15 में शहनाज बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं और सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट भी दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























