Param Sundari Box Office Day 8: 'बागी 4' के आते ही ‘परम सुंदरी’ की कमाई हुई चौपट, जानें- 8 दिन में कितना वसूल पाई बजट
Param Sundari Box Office Collection Day 8: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ की कमाई को बागी 4 की रिलीज से काफी नुकसान पहुंचा है.इसने 8वें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है.

मैडॉक फिल्म्स की तुषार जलोटा निर्देशित ‘परम सुंदरी’ के पास भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का सबसे बड़ा मौका था. वॉर 2 के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होने के बाद, पहले हफ़्ते में इस फिल्म का किसी से मुकाबला नहीं था. लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में 2025 के टॉप 10 ओपनिंग वीक कलेक्शन से कोसों दूर रहे. चलिए यहां जानते हैं
‘परम सुंदरी’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' को सिनेमाघरो में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड तक कमाई अच्छी रही थी.जिससे हर किसी को ये उम्मीद जग गई थी कि ये फिल्म जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर में चार चांद लगा देगी. लेकिन बदकिस्मती से, उसके बाद फ़िल्म का ग्राफ लगातार गिरता गया.
बता दें कि 7.25 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘परम सुंदरी’ का फर्स्ट वीक का कलेक्शन 39.75 करोड़ रुपये रहा. वहीं दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही इसकी कमाई एक बार फिर गिर गई है. दरअसल इसे दूसरे फ्राइडे को बागी 4 से टक्कर मिली है. नई रिलीज टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने आते ही इसकी बैंड बजा दी है.
- फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 1.85 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘परम सुंदरी’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 41.6 करोड़ रुपये हो गई है.
‘परम सुंदरी’ ने 8 दिन में कितना बजट निकाला
‘परम सुंदरी’ की कमाई में गिरावट जारी है. इस फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया और ये 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई. बता दें कि ‘परम सुंदरी’ 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और 8 दिनों में ये अपनी लागत का 69.43 फीसदी वसूल पाई है. वहीं देखने वाली बात होगी कि टाइगर श्रॉफ की बागी 4 के आगे ‘परम सुंदरी’ अपने दूसरे वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है. अगर इसकी कमाई में तेजी नहीं आई तो फिर इसके लिए अपना बजट वसूल पाना नामुमकिन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-सनी देओल ने पूरी की ‘रामायण’ की शूटिंग, स्टारकास्ट से लेकर रिलीज डेट तक सबकुछ जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















