वो एक्ट्रेस जिसने करीबी की आखिरी इच्छा के लिए की थी शादी, 10वीं क्लास में बसा लिया था घर, 17 की उम्र में बनी मां
Bollywood Kissa: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में शुमार मौसमी चटर्जी ने महज 15 साल की उम्र में शादी कर ली थी. लेकिन उन्होंने ऐसा अपने एक करीबी की आखिरी इच्छा को पूरे करने के लिए किया था.
Bollywood Kissa: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में शुमार मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई बड़े एक्टर्स संग स्क्रीन शीयर की और काफी सफल रहीं. हालांकि ये बात बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि उनकी शादी टीन एज में ही हो गई थी और टीन एज में ही वे मां भी बन गई थीं.
26 अप्रैल 1948 को मौसमी चटर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था. बता दें कि महज 15 साल की उम्र में मौसमी ने शादी करके घर बसा लिया था. हालांकि ऐसा उन्होंने एक खास वजह के चलते किया था. जबकि महज 17 साल की उम्र में उन्होंने बच्चे को जन्म भी दे दिया था.
बुआ की आखिरी इच्छा को पूरी करने के लिए की थी शादी
View this post on Instagram
जब मौसमी की शादी हुई थी तब वे दसवीं क्लास में पढ़ाई कर रहे थीं. वहीं उस समय उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी. एक्ट्रेस ने 'लहरें' को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मेरे पिता अपनी बड़ी बहन के बहुत करीब थे और वह कैंसर के लास्ट स्टेज में थी. उनकी आखिरी इच्छा मेरी शादी होते देखना थी. इसलिए, मेरे ससुरजी ने सुझाव दिया कि शादी हो जानी चाहिए. मैंने अपनी परीक्षा भी छोड़ दी थी. मुझे लगभग उसी समय एक फिल्म भी मिली. सब कुछ बस होता जा रहा था.'
17 साल की उम्र में बन गई थीं मां
मौसमी की शादी मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हेमंत राव के बेटे जयंत मुखर्जी से हुई थी. एक्ट्रेस शादी के दो साल बाद मां बन गई थीं. उन्होंने बताया था कि, '17 साल की उम्र में मैं मां बन गई. मुझे अपनी खुद की मर्सिडीज मिल गई. मैं उस समय सक्सेस का मतलब भी नहीं समझती थी. मैं बस बड़े पर्दे पर अपना चेहरा देखकर खुश हो जाती थी.'
10 साल की उम्र में किया था एक्टिंग डेब्यू
मौसमी चटर्जी ने हिंदी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में फिल्म 'बालिका बधू' से एक्टिंग डेब्यू किया था. ये एक बंगाली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड एंट्री ली थी.
यह भी पढ़ें: कोल्डप्ले की टिकट ऐसे मिलेगी सस्ती, जानें infinity ऑफर और कॉन्सर्ट की हर डिटेल्स