Indigo के रूट कम करके दूसरे एयरलाइंस को दी जाएगी : सूत्र । Breaking News । Indigo Crisis
इंडिगो की उड़ान सेवाएं सोमवार (8 दिसंबर 2025) को भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट सकी है. 15 दिसंबर 2025 तक जिन उड़ानों को रद्द किया गया है, उनका बाकी रिफंड भी प्रोसेस में है. अब तक 827 करोड़ रुपये का रिफंड दिया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक एविएशन मिनिस्ट्री के अधिकारी और डीजीसीए मंगलवार (9 दिसंबर 2025) सुबह 11 बजे इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स से मिलकर पूछताछ करेंगे. इसके बाद एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू 9 दिसंबर को 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे.IndiGo आज 1800 से ज्यादा विमान संचालित कर रही है. 7 दिसंबर को 1650 उड़ानें चली थीं. 1 से 7 दिसंबर 2025 के बीच फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए Indigo ने 9,500 से ज्यादा होटल कमरे उपलब्ध कराए. करीब 10,000 कैब और बसें बुक कीं. 4,500 से ज्यादा बैग यात्रियों तक पहुंचा दिए हैं. बाकी बैग अगले 36 घंटों में पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी हर दिन 2 लाख से ज्यादा ग्राहकों की विभिन्न चैनलों के जरिए सहायता कर रही है.
























