'शबाना आजमी कभी इसकी वजह नहीं थी...', जावेद अख्तर संग तलाक पर बोलीं हनी ईरानी, बताया क्यों टूटा घर
Honey Irani On Divorce With Javed Akhtar: हनी ईरानी ने हाल ही में जावेद अख्तर संग अपने तलाक पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि उनके तलाक की असल वजह शबाना नहीं, बल्कि कुछ और थी.

Honey Irani On Divorce With Javed Akhtar: फिल्म राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से पहले एक्ट्रेस रहीं हनी ईरानी से शादी की थी. दोनों ने 1972 में शादी की थी लेकिन शादी के 13 साल बाद उन्होंने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं. तब शबाना आजमी पर हनी का घर तोड़ने के आरोप भी लगे थे. अब सालों बाद हनी ईरानी ने इसपर खुलकर बात की है और बताया है कि उनके तलाक की असल वजह कुछ और ही थी.
हनी ईरानी ने हाल ही में फिल्मफेयर से बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें जावेद अख्तर से प्यार हुआ. उन्होंने कहा- 'हां, ये सच है कि सीता और गीता के दौरान मुझे जावेद सर से प्यार हो गया था. एक बार उन्होंने मुझे गेम के दौरान कार्ड चुनने को कहा और वो जीत गए. उन्होंने मजाक में कहा कि तुम मेरे लिए बहुत लकी हो, मुझे लगता है कि मुझे तुमसे शादी कर लेनी चाहिए. हम सात-आठ महीने तक डेट करते रहे.'

'ये शबाना की वजह से कभी नहीं हुआ...'
हनी ईरानी ने आगे बताया कि जावेद अख्तर से तलाक के बाद वे बहुत परेशान थीं. लेकिन उन्होंने हिम्मत रखी और खुद को संभाला. उन्होंने ये भी साफ किया कि उनके और जावेद के तलाक की वजह शबाना आजमी नहीं थीं. हनी ईरानी ने कहा- 'जावेद अख्तर से अलग होने के दौरान मुझे गुस्सा तो आया, लेकिन मैंने कभी भी ड्रामा नहीं किया. मुझे लगा कि ये काम नहीं कर रहा था और मैंने हमेशा कहा है, ये शबाना की वजह से कभी नहीं हुआ.'

क्यों हुआ जावेद-हनी का तलाक?
एक्ट्रेस ने आगे तलाक की वजह बताते हुए कहा- 'मुझे नहीं पता कि इसे क्या नाम दिया जाए. शायद वो मुझसे कुछ बिल्कुल अलग चाहते थे, जो मेरे पास था. आज भी हमारे बीच बहुत प्यार और इज्जत है. मुझे पता है कि वो कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहेंगे या ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे मेरे बच्चों को नुकसान पहुंचे. ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मुझे पूरा भरोसा है. इसलिए, मुझे लगता है कि इसने मेरे लिए सब कुछ आसान बना दिया.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























