कंगना रनौत ने मधुमक्खी के चलते संजय कपूर के निधन पर जताई हैरानी, कहा- 'सेंस लगाने की कोशिश कर रही हूं'
Kangana Ranaut On Sunjay Kapur Death: कंगना रनौत ने करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन पर दुख जाहिर किया है. इसके साथ ही उन्होंने मधुमक्खी निगलने से हुई संजय की मौत पर हैरानी भी जताई है.

Kangana Ranaut On Sunjay Kapur Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो यूके में पोलो खेलते हुए उन्होंने मधुमक्खी निगल ली थी. इसकी वजह से संजय को हार्ट अटैक आया और महज 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. संजय कपूर की मौत पर अब एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने शोक जाहिर किया है और साथ ही हैरानी भी जताई है.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते संजय कपूर के मधुमक्खी निगलने से निधन पर रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'एक और यकीन ना होने वाले हादसे में, संजय कपूर (करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड) पोलो ग्राउंड पर थे, एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई (हां, पोलो ग्राउंड पर मधुमक्खी) और उन्हें डंक मार दिया और उनकी सांस की नली बंद हो गई.'

'सेंस लगाने की कोशिश कर रही हूं'
कंगना रनौत ने आगे लिखा- 'वे सांस नहीं ले पा रहे थे इसलिए उन्होंने खेल को रोकने के लिए कहा लेकिन तुरंत ही कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. बहुत दुख भरी खबर. इसके अलावा मैं 2025 में हमारी जिंदगी में आने वाली सभी अजीबोगरीब घटनाओं को लेकर सेंस लगाने की कोशिश कर रही हूं. सभी सुरक्षित रहें और भगवान से प्रार्थना करते रहें.'
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की मैरिड लाइफ
बता दें कि संजय कपूर और करिश्मा कपूर ने 2003 में शादी की थी. हालांकि उनकी शादी में काफी दिक्कतें आईं और 2016 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं. करिश्मा और संजय के दो बच्चे समायरा और किआन हैं जो तलाक के बाद एक्ट्रेस के साथ ही रहते हैं. हालांकि संजय समायरा और किआन से मिलते रहते थे. करिश्मा से तलाक के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की जिनसे उनका एक बेटा भी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























