Divya Khosla ने Alia Bhatt पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'जिगरा' के टिकट खुद ही खरीदकर दिखा रहीं फेक कलेक्शन
Divya Kumar Khosla Slams Alia Bhatt: 'सावी' एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने 'जिगरा' एक्ट्रेस आलिया पर निशाना साधते हुए इंस्टा पर एक स्टोरी लगाई है. जानिए पूरा मामला क्या है.
Divya Kumar Khosla Slams Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है. जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म के कलेक्शन को फेक बताया है.
दिव्या ने साथ में थिएटर के अंदर से एक फोटो शेयर की है, जिसमें 'जिगरा' फिल्म चल रही है और थिएटर खाली दिख रहा है. दिव्या ने लिखा है कि थिएटर खाली हैं और आलिया भट्ट ने खुद से टिकट खरीदकर फेक कलेक्शन की घोषणा कर दी है.
View this post on Instagram
क्या लिखा है दिव्या खोसला ने?
दिव्या खोसला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें थिएटर के अंदर स्क्रीन 'जिगरा' चल रही है. उन्होंने ये फोटो शेयर कर लिखा है, ''जिगरा देखने के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई हुई थी. थिएटर पूरी तरह खाली था...हर जगह के सभी थिएटर्स खाली ही जा रहे हैं. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है...खुद ही टिकट खरीदे और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिए. आश्चर्य है कि पेड मीडिया कुछ बोल क्यों नहीं रहा है.''
इसके अलावा, दिव्या खोसला ने आगे हैशटैग के माध्यम से ये मैसेज देने की भी कोशिश की है कि ऑडियंस को बेवकूफ नहीं बनाना चाहिए. साथ ही, आलिया को व्यंग्यात्मक तरीके टारगेट करते हुए ये भी लिखा कि सच कभी छुपता नहीं.
दिव्या खोसला ने अपनी फिल्म 'सावी' और आलिया की 'जिगरा' पर की थी बात
इसी साल दिव्या खोसला की फिल्म 'सावी' भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिव्या का किरदार अपने पति को जेल से छुड़ाने की कोशिश में रहता है. ऐसी ही कुछ कहानी जिगरा की भी है. जिसमें आलिया अपने भाई वेदांग रैना को छुड़ाने की कोशिश करती नजर आई हैं. ऐसे में दोनों फिल्मों की कहानी में समानता होने के सवाल भी उठे थे.
इनके जवाब में दिव्या ने आईएएनएस को बताया था, ''मुझसे ये सवाल पूछे जा रहे हैं कि सावी और जिगरा बहुत हद तक एक जैसी लग रही हैं. लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगी कि दर्शकों के प्यार और ऊपर वाले की कृपा से सावी ने खुद को साबित किया. फिल्म को थिएटर्स और ओटीटी दोनों जगह पसंद किया गया है.''
उन्होंने आगे कहा, ''भले ही जिगरा और सावी में समानता हो, लेकिन मुझे लगता है कि हर फिल्म की अपनी जर्नी होती है और कभी-कभी दो प्रोडक्शन हाउस एक जैसी स्टोरी पर फिल्म बना सकते हैं.''