सरकार की अग्रणी कृषि योजनाओं का प्रचार करते नजर आएंगे अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार किसानों से जुड़ी कुछ लाभकारी योजनाओं का प्रचार करते हुए नजर आएंगे.

नई दिल्ली: बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सरकार की मृदा स्वास्थ्य कार्ड और फसल बीमा जैसी प्रमुख कृषि योजनाओं का प्रचार करेंगे. कृषि मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने कृषि योजनाओं के प्रचार प्रसार को तेज करने के लिए टीवी पर विज्ञापन करने के लिए अक्षय कुमार को जोड़ा है.
अधिकारी ने बताया, ‘‘ये अग्रणी योजनायें किसानों के फायदे के लिए हैं. हम अधिक जागरुकता पैदा करना चाहते हैं ताकि किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. हमने अपनी योजनाओं के व्यापक प्रचार के मकसद से टेलीविजन पर प्रचार करने के लिए अक्षय कुमार को साथ लिया है.’’ उन्होंने कहा कि पहले से ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में एक टीवी का विज्ञापन जल्द ही जारी होने वाला है.
Just like we monitor our health with regular check-ups, the health of soil needs to be checked every two years. More details on soil health card on : https://t.co/oYnvuYiu2W @PMOIndia @RadhamohanBJP @AgriGoI @icarindia #WorldSoilDay #JaiJawanJaiKisan pic.twitter.com/ej0bjAtbBu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 5, 2017
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अलावा अक्षय कुमार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना और कई अन्य योजनाओं का प्रचार करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















