Raksha Bandhan: अक्षय कुमार के फैंस के लिए है गुड न्यूज, अब इस तरह भी देख सकेंगे फिल्म
Akshay Kumar Film On OTT: अक्षय कुमार ने इन दिनों अपना पूरा ध्यान फिल्मों पर लगाया हुआ है. जल्द ही उनकी फिल्म रक्षाबंधन रिलीज होगी, जिससे जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है.

Raksha Bandhan OTT Release: साल में बैक टू बैक हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार के लिए फिल्हाल के कुछ दिन कोई खास नहीं गुजर रहे हैं. इस साल रिलीज हुईं एक्टर की दो फिल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. इसके बावजूद अक्षय दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपनी फिल्मों का ऐलान कर रहे हैं. जल्द उनकी फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है.
पहले यह जान लीजिए कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की यह फिल्म 11 अगस्त यानी 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म से जुड़ी अहम ख़बर यह है कि फ़िल्म रिलीज के चंद दिनों बाद ही ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के ओटीटी राइट्स जी5 ने खरीद लिए हैं. ऐसे में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के चार हफ्ते बाद या उससे पहले डायरेक्ट जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम हो सकती है. उम्मीद है कि 'रक्षा बंधन' सितंबर महीने तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है. फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी नजर आने वाली है. इससे पहले दोनों पहली बार फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में साथ नजर आए थे और इस जोड़ी को लोगों का खूब प्यार मिला था.
View this post on Instagram
आमिर खान के साथ अक्षय की होगी जोरदार भिड़ंत
बताते चलें कि 11 अगस्त के दिन ही आमिर खान और करीना कपूर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन यश स्टारर 'केजीएफ: चैप्टर 2' से क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म को टाल दिया था. फिल्म की रिलीज डेट बदलने के बाद भी आमिर खान क्लैश से नहीं बच पाए. अब बॉक्स ऑफिस पर आमिर और अक्षय (Aamir Akshay Boxoffice Clash) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार अक्षय को अपनी फिल्म से कामयाबी हासिल होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Alia bhatt: हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग के बीच वक्त निकालकर रणबीर कपूर की फैमिली के साथ डिनर पर पहुंची आलिया भट्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















