Bigg Boss 14: 14 दिन तक घर में रहेंगे Siddharth Shuka, फीस जानेंगे तो चौंक जाएंगे
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के ग्रॉड प्रीमियर की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. जैसा कि 'बिग बॉस 14' के प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार शो के एक्स कंटेस्टेंट्स भी बिग बॉस हाउस में दिखेंगे

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के ग्रॉड प्रीमियर की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस बार शो के एक्स कंटेस्टेंट्स गौहर खान (Gauhar Khan), हिना खान (Hina Khan) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इस शो का हिस्सा हैं. वहीं आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 14' में सिर्फ 14 दिन के लिए होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन 2 हफ्तों के लिए सिद्धार्थ शुक्ला ने 'बिग बॉस 14' के मेकर्स से कितनी फीस ली है? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला ने इन 14 दिनों के लिए 'बिग बॉस' के मेकर्स से 35-40 लाख रुपए चार्ज किए हैं.
सूत्रों के अनुसार, 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पिछले सीजन के लिए मेकर्स से हर महीने के 9 लाख रुपये लिए थे. लेकिन शो में उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से बाद में उनकी फीस बढ़ाकर 18 लाख रुपये पर वीक कर दी थी. जिस हिसाब से 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला ने 2.5 करोड़ रुपए अपने नाम किए.View this post on Instagram
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 14' में घर के बेडरूम पर राज करने वाले हैं. मतलब साफ है कि जो सिद्धार्थ से बना कर रखेगा उसे रात को चैन की नींद मिलेगी, नहीं तो सिद्धार्थ से पंगा लेना इस बार घरवालों की नींदे उड़ा सकता है. वहीं सिद्धार्थ 'बिग बॉस' हाउस में 14 दिनों तक रहेंगे और इस दौरान बेडरूम पर उनका पूरा कब्जा होगा. अब देखना होगा कि इस बार शो के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ के अग्रेशन के आगे झुकेंगे या फिर टिकेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























