BAFTA 2021: एंथनी हॉपकिंस को मिला बेस्ट एक्टर, नोमलैंड बनी बेस्ट फिल्म, जानिए किसे कौन सा अवॉर्ड मिला
BAFTA Winners List: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हॉलीवुड के लीजेंड एक्टर एंथनी हॉपकिंस को मिला. उन्हें ये अवॉर्ड द फादर में शानदार एक्टिंग के लिए मिला है. वहीं, इस अवॉर्ड फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा जोनस भी शामिल हुईं.

74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स में बॉलीवुड एक्टर्स ऋषि कपूर और इरफान को श्रद्धांजलि दी गई थी. इन अवॉर्ड में प्रिंस फिलिप को भी याद किया गया. इस अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग विनर्स के नाम की घोषणा की गई. अवॉर्ड्स में हॉलीवुड फिल्म नोमलैंड का डंका बजा. नोमलैंड को 4 अवॉर्ड मिले.
इस मूवी को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला. बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फ्रांसेस मैकडोरमैंड और बेस्ट डायरेक्टर के लिए क्लोए झाओ का नाम चुना गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस भी शामिल हुई थीं. उनकी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म द व्हाइट टाइगर दो जगह नोमिनेट हुई थी, लेकिन उसके हाथ एक भी अवॉर्ड नहीं लगा.
Winner of the Supporting Actor BAFTA is Daniel Kaluuya for his charismatic portrayal of Black Panther leader Fred Hampton, in Judas and the Black Messiah. #EEBAFTAs pic.twitter.com/y8robqQBmD
— BAFTA (@BAFTA) April 11, 2021
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हॉलीवुड के लीजेंड एक्टर एंथनी हॉपकिंस को मिला. हॉपकिंस को ये अवॉर्ड फिल्म द फादर के लिए मिला था. इस फिल्म को कुल दो अवॉर्ड्स मिले. 'द फादर' के अलावा 'प्रोमिसिंग यंग वुमन' और 'सॉल' ने भी दो-दो अवॉर्ड्स जीते थे. एनिमेटेड फिल्म 'सॉल' को बेस्ट एनिमेशन और बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए अवॉर्ड दिया गया.
- बेस्ट फिल्म: नोमलैंड
- आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म: प्रोमिसिंग यंग वुमन
- डायरेक्टर: क्लोए झाओ (नोमलैंड)
- लीडिंग एक्टर: एंथनी हॉपकिंस (द फादर)
- लीडिंग एक्ट्रेस: फ्रांसेस मैकडोनेर (नोमलैंड)
- सपोर्टिंग एक्टर: डैनियल कलूयासपोर्टिंग एक्ट्रेस: योन यू जॉन्ग (मिनारी)
- ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: प्रोमिसिंग यंग वुमन
- अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: द फादर
- फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज: अनदर राउंड
ये भी पढ़ें-
जब नेहा कक्कड़ का गाना सुनकर अनु मलिक ने खुद को मारा थप्पड़, सामने आया पुराना वीडियो
आनंद राय की अगली फिल्म रक्षा बंधन में नजर आएंगे अक्षय कुमार, बोले- मेरे लिए है स्पेशल
Source: IOCL




























