TV9 Bharatvarsh Survey: पिछली बार जिन सीटों पर जीती थी BSP, इस बार वहां किसको मिल सकती है जीत? सर्वे ने चौंकाया
Lok Sabha Election: टीवी9 भारतवर्ष ने उन सीटों का सर्वे किया है, जहां 2019 में बीएसपी ने बीजेपी को हराया था. सर्वे में इन सीटों पर बीजेपी के जीतने की संभावना है.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से सियासी गर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. यूपी के रण के लिए जहां बहुजन समाज पार्टी ने रविवार (24 मार्च) 25 उम्मीदवारों का ऐलान किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी पांचवी लिस्ट में यूपी से 13 और प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया.
इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 51 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए थे. इस बार बीजेपी ने यूपी 9 सिटिंग सांसदों का टिकट काट दिया है. वहीं, बीसएपी ने यूपी में सियासी समीकरण साधते हुए 7 मुसलमान, 4 SC कैटेगरी से, 2 ब्राह्मण और 3 OBC समुदाय के लोगों को उम्मीदवार बनाया है.
इस बीच टीवी9 भारतवर्ष ने उन सीट का सर्वे किया है, जहां 2019 में बीएसपी ने बीजेपी को हराया था. इनमें सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, आंबेडकरनगर, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, जौनपुर और गाजीपुर की सीट शामिल हैं. इस सर्वे में इन सभी सीटों पर बीजेपी जीतती नजर आ रही है.
सहारनपुर और जौनपुर में खिलेगा कमल
सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव में सहारनपुर सीट अपने नाम कर सकती है. पिछली बार सहारनपुर लोकसभा सीट पर बीएसपी के हाजी फजलुर रहमान 514139 वोटों के साथ चुनाव जीते थे. वहीं, इस बार जौनपुर सीट पर भी कमल खिल सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से बीएसपी के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने पिछले चुनाव में 80,936 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
बीएसपी के हाथ से निकल सकती है नगीना सीट
सर्वे से सामने आया कि बीजेपी इस बार बिजनौर और नगीना सीट पर जीत का परचम लहरा सकती है. पिछले चुनाव में जहां बिजनौर में बीएसपी उम्मीदवार मलूक नागर ने लगभग 70 हजार वोट से जीत हासिल की थी. वहीं, नगीना से बीएसपी के गिरीश चंद्र ने 1,66,832 मतों के बड़े अंतर से चुनाव जीत लिया.
अमरोहा सीट पर कब्जा कर सकती है बीजेपी
पिछले चुनाव में अमरोहा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुंवर दानिश अली को जीत मिली थी. इस बार वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, आंबेडकरनगर सीट बीएसपी प्रत्याशी रितेश पांडे संसद पहुंचे थे. वह भी अब हाथी का सवारी छोड़ चुके हैं. सर्वे के अनुसार इस बार चुनाव में दोनों सीट बीजेपी के खाते में जा सकती हैं.
श्रावस्ती और लालगंज में कौन जीतेगा?
सर्वे में इस बार श्रावस्ती और लालगंज सीट भी बीजेपी के खाते में जाती नजर आ रही है. पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी के राम शिरोमणि वर्मा और बीजेपी के दद्दन मिश्रा के बीच मुकाबला हुआ था. इसमें राम शिरोमणि ने बाजी मारी थी. वहीं, 2019 के संसदीय चुनाव लालगंज सीट पर बहुजन समाज पार्टी की संगीता आजाद को जीत मिली थी.
क्या होगा इस बार गाजीपुर का परिणाम?
पिछले चुनाव में बीएसपी ने घोसी और गाजीपुर सीट पर भी जीत दर्ज की थी. हालांकि, सर्वे में इस साल दोनों सीट पर बीजेपी के जीतने की संभावना है. 2019 के लोकसभा चुनाव में घोसी लोकसभा सीट बहुजन समाज पार्टी के अतुल राय को जीत मिली थी तो वहीं गाजीपुर से अफजाल अंसारी को जीत मिली थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















