भारत के किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज? जानें टॉप-5 राज्यों के नाम
भारत आबादी के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश है, जहां आज भी एक बड़ी आबादी उच्च शिक्षा के लिए संघर्ष कर रही है. चलिए, आपको बताते हैं कि देश के किस राज्य में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी हैं.

देशभर में आपको विभिन्न प्रकार की सरकारी, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी देखने को मिल जाती हैं. इनमें सरकारी भी दो तरह की होती हैं- स्टेट यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जिनके लिए काफी डिमांड होता है, खासकर इंजीनियरिंग और मेडिकल वाले सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के लिए. भारत में उच्च शैक्षणिक संस्थानों का काम सिर्फ डिग्री देना ही नहीं होता इसके साथ छात्रों को शोध, ज्ञान और सामाजिक विकास के लिए तैयार करना भी होता है. चलिए, आपको बताते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा शैक्षणिक संस्थान हैं.
किस राज्य में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज
जब बात सबसे अधिक यूनिवर्सिटीज की होती है तो जो राज्य शीर्ष पर आता है, वह आपको चौंका सकता है. दरअसल, अगर आपको लगता है कि दिल्ली या फिर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा शैक्षणिक संस्थान हैं तो आप गलत हैं. सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी वाला राज्य कर्नाटक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक में 43 यूनिवर्सिटी मौजूद हैं, जो बाकी राज्यों की तुलना में काफी अधिक हैं. दूसरे नम्बर पर भी उत्तर प्रदेश या दिल्ली का नाम नहीं आता. दूसरे नम्बर पर पश्चिम बंगाल का नाम आता है, यहां कुल 38 विश्वविद्यालय हैं. अगर तीसरे नम्बर की बात करें तो उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है, जहां कुल 34 यूनिवर्सिटी हैं . 30 यूनिवर्सिटी के साथ चौथे नम्बर पर महाराष्ट्र का स्थान आता है. वहीं, पांचवें नम्बर पर आंध्र प्रदेश है जहां कुल 28 यूनिवर्सिटी है.
पूरे देश में कितने यूनिवर्सिटी
अगर पूरे देश में कितने यूनिवर्सिटी है इसकी बात करें तो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार, देशभर में मार्च 2023 तक भारत में कुल 1078 विश्वविद्यालय मौजूद थे, जिनमें से 464 स्टेट यूनिवर्सिटी, 128 डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी, 54 सेंट्रल यूनिवर्सिटी और 432 प्राइवेट यूनिवर्सिटी थे. UGC अधिनियम की धारा 12-बी' के अंतर्गत 398 विश्वविद्यालय सूचीबद्ध हैं. यह आंकड़ा साल 2023 का है अब इसमें बदलाव हो सकता है जैसे कि आईआईएमसी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया गया है. वहीं कुछ फर्जी प्राइवेट यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई करके उनको बंद करा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- क्या परमाणु बम से भी ज्यादा ताकतवर होते हैं एस्टेरॉयड, पृथ्वी पर कितनी मचा सकते हैं तबाही?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















