UP TGT PGT Recruitment 2021: यूपी TGT- PGT भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब है एग्जाम
UP TGT PGT Recruitment 2021 Exam Dates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती परीक्षाओं की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. जो उम्मीदवार एलिजिबल हैं और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने गुरुवार को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
TGT-PGT के पदों के लिए परीक्षा की तारीखें
आधिकारिक नोटिस के अनुसार TGT की पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा 7 और 8 अगस्त को आयोजित जाएगी जबकि PGT के पद के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
TGT-PGT के कुल 15198 रिक्त पदों पर होनी है भर्ती
गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए टीजीटी और पीजीटी की कुल 15198 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 12603 यूपी टीजीटी के पद हैं और 2595 रिक्तियां यूपी पीजीटी के लिए हैं. बोर्ड ने 16 मार्च को ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू किया था. आवेदन प्रक्रिया 5 मई को समाप्त हुई थी. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की तारीखें 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक थीं.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
TGT के लिए- उम्मीदवारों को रेलिवेंट सब्जेक्ट ग्रेजुएट की डिग्री के साथ बी.एड./ बीटीसी होना चाहिए
PGT के लिए- उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री के साथ बी.एड होना जरूरी है.
सिलेक्शन प्रोसेस
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.वहीं इस बीच बोर्ड ने टीजीटी बायोलॉजी के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. बायोलॉजी के लिए लिखित परीक्षा 31 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें
CBSE Board Exam 2021: छात्रों के सवालों का आज सोशल मीडिया पर जवाब देंगे शिक्षा मंत्री निशंक
DSSSB Recruitment 2021: TGT, एलडीसी, पटवारी के 7236 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, जानें नई तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

