हरियाणा में निकली डेटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती, 18 हजार रुपये सैलरी और 12वीं पास को मौका
HARTRON में निकली डेटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2025 अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका.

अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है. हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (HARTRON) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन HARTRON की आधिकारिक वेबसाइट hartron.org.in के माध्यम से किया जा सकता है.
कब होगा एग्जाम?
HARTRON की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड 4 सितंबर 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं लिखित परीक्षा की तारीख 9 सितंबर 2025 तय की गई है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए ताकि आगे किसी प्रकार की दिक्कत ना आए.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. वहीं ग्रेजुएशन डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव रखने वालों को इस पद पर अतिरिक्त लाभ मिल सकता है.
कितनी है उम्र सीमा?
- न्यूनतम उम्र: 18 साल
- अधिकतम उम्र: 42 साल
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
इस भर्ती में चयन चार चरणों में किया जाएगा: - लिखित परीक्षा – जिसमें कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान और बेसिक रीजनिंग से सवाल पूछे जाएंगे.
- टाइपिंग टेस्ट – जिसमें उम्मीदवार की हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड चेक की जाएगी.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – सभी जरूरी प्रमाण पत्रों की जांच होगी.
- मेडिकल टेस्ट – अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों की चिकित्सकीय जांच की जाएगी.
कितनी होगी सैलरी?
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 18,000 रुपये वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें हरियाणा सरकार के नियमानुसार अन्य लाभ भी मिल सकते हैं.
आवेदन शुल्क - हरियाणा से बाहर के पुरुष उम्मीदवार: 354
- हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिला: 177
- अन्य राज्य की महिला उम्मीदवार: 177
- हरियाणा के SC, BCA, EWS, ESM वर्ग: 89
- हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
कैसे करें आवेदन? - सबसे पहले HARTRON की वेबसाइट hartron.org.in पर जाएं.
- करिअर सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















