Elon Musk से खफा होने के बाद अब ट्रंप बेचने जा रहे अपनी Tesla कार! जानिए गाड़ी के फीचर्स और खासियत
Donald Trump Tesla Car: डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच तनाव के बाद अब सामने आया है कि ट्रंप अपनी रेड टेस्ला कार बेचने पर विचार कर रहे हैं. आइए इस कार की खासियत जानते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तनाव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच सामने आया है कि ट्रंप अपनी रेड टेस्ला मॉडल S को बेचने का मन बना रहे हैं. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ट्रंप इस कार को "तनाव का प्रतीक" मानने लगे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप ने इस कार को उन्होंने इसी साल मार्च 2025 में खरीदा था और यह टेस्ला की परफॉर्मेंस से भरपूर फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है. इसे लगभग 80 लाख की कीमत पर खरीदा गया था.
क्या है टेस्ला की इस कार की खासियत?
टेस्ला मॉडल S का ये वेरिएंट दुनिया भर में अपनी अत्यधिक स्पीड और तकनीकी खूबियों के लिए मशहूर है. इस कार की अधिकतम गति 200 मील प्रति घंटा यानी लगभग 322 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह मॉडल इतनी तेज़ है कि मात्र 2 सेकंड से भी कम समय में 0 से 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.
कार के फीचर्स और टेक्नोलॉजी
इसमें टेस्ला का फुल सेल्फ-ड्राइविंग फीचर्स दिया गया है, जो ऑटोमेटिक ब्रेकिंग, स्टीयरिंग और एक्सेलेरेशन जैसे फ़ंक्शन्स को संभव बनाता है. इसके अलावा, यह कार एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर लगभग 660 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जो इसे लॉन्ग ड्राइव्स के लिए आदर्श बनाता है.
टेक्नोलॉजी और सुविधाओं की बात करें तो, यह कार लक्ज़री सेगमेंट में आने वाली दूसरी किसी भी कार को टक्कर देती है. इसमें 17 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 9.4 इंच की स्क्रीन रियर पैसेंजर्स के लिए दी गई है.
सेफ्टी फीचर्स
इस कार में सेंट्री मोड नामक एक खास सेफ्टी फीचर्स भी है, जो चारों ओर की गतिविधियों की निगरानी करता है और जरूरत पड़ने पर कैमरा फीड के जरिए अलर्ट भी भेजता है. साथ ही, इसमें 360-डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, और पार्किंग असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















