बिहार की लड़की ने Mahindra XUV700 को बना दिया बेडरूम, क्या गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स से है खिलवाड़?
Mahindra XUV700 Safety Features: भले ही XUV700 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है, लेकिन इस तरह के गैर-जिम्मेदार मॉडिफिकेशन यात्रियों की जान खतरे में डाल सकते हैं.

Rope Bed Setup In Mahindra XUV700: भारत में SUV को मॉडिफाई करके कैंपिंग वैन में बदलने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसी ट्रेंड को अपनाते हुए बिहार की एक महिला सिंगर ने अपनी Mahindra XUV700 को इतना यूनिक बना दिया कि इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गईं.
उन्होंने SUV के अंदर एक रस्सी से लटकने वाला मेटल फ्रेम वाला बिस्तर फिट करवा लिया और गाड़ी चलती रही. वह लेटी भी रहीं और गाना भी गाया. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि इस तरह के मोडिफिकेशन यात्रियों के लिए कितने खतरनाक हैं?
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो को ‘Shiv Choudhary Official’ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें महिला गायिका चलती XUV700 में बिस्तर पर बैठी और हरियाणवी गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं. SUV की दो सीटों को फोल्ड करके उनके ऊपर मेटल फ्रेम से रस्सी वाला बिस्तर तैयार किया गया था.
कितना खतरनाक है ये बिस्तर?
इस तरह का बिस्तर बिना किसी सेफ्टी बेल्ट के लगाया गया था. चलती गाड़ी में लेटना या बैठना बहुत खतरनाक हो सकता है. भले ही XUV700 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है, लेकिन इस तरह के गैर-जिम्मेदार मॉडिफिकेशन यात्रियों की जान खतरे में डालते हैं.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
Mahindra XUV700 में गैर-जिम्मेदार व्यवहार पहले भी देखा गया है. कुछ लोगों ने ADAS (लेवल 2 ऑटोमैटिक ड्राइव सिस्टम) का गलत इस्तेमाल करते हुए चलती कार में ड्राइवर सीट छोड़कर पीछे बैठना, ताश खेलना या सोना जैसे खतरनाक स्टंट किए हैं.
अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे बेड सेटअप कानूनी हैं? बहुत से लोग सोचते हैं कि कैम्पिंग वैन में भी तो बेड होते हैं, फिर ये क्यों गलत है. असल में फर्क यह है कि कैम्पिंग व्हीकल्स में फिक्स बेड होते हैं और उन्हें वाहन के चलने के दौरान इस्तेमाल नहीं किया जाता. लेकिन इस केस में, वाहन चलते समय व्यक्ति बेड का इस्तेमाल कर रहा था, जो पूरी तरह अवैध और जानलेवा है.
2 ADAS फीचर से लैस है Mahindra XUV700
महिंद्रा XUV700 के दुरुपयोग के मामले पहले भी सामने आए हैं. इसके लेवल 2 ADAS फीचर का कई लोगों ने गलत इस्तेमाल किया है. कुछ ड्राइवर गाड़ी को अपने-आप चलने के लिए छोड़ कर खुद पीछे बैठकर खाना खाते, ताश खेलते या सोते हुए देखे गए. लेकिन ADAS तकनीक केवल ड्राइवर की सहायता के लिए होती है, ड्राइवर के विकल्प के तौर पर नहीं. इस तरह का गैर-जिम्मेदार व्यवहार न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि सड़क पर मौजूद बाकी लोगों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: दिल्ली या गुरुग्राम, कहां सस्ती मिल जाएगी Toyota Fortuner? लाखों रुपये का देखने को मिलेगा अंतर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























