अंक ज्योतिष
मूलांक 5 : आज का अंक राशिफल (Mulank 5 Rashifal Daily)
13 दिसंबर 2025 शनिवार: मूलांक 5 वालों के लिए आज का दिन दिन मानसिक रूप से सक्रिय रहने वाला है. कई नए विचार मन में उभरेंगे और निर्णय लेने में सहजता महसूस करेंगे.
रिश्ते और परिवार: घर में सामंजस्य बना रहेगा, लेकिन किसी करीबी की बातों को नज़रअंदाज़ न करें.
सेहत: सेहत आज सामान्य रहेगी, लेकिन अधिक तनाव लेने से सिर दर्द या थकान की समस्या आ सकती है.
वैवाहिक जीवन: जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा और किसी पुराने मुद्दे पर सकारात्मक बातचीत होने की संभावना है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से परिस्थितियां स्थिर रहेंगी. पैसा आने के नए अवसर दिखाई देंगे, लेकिन किसी रिश्तेदार या मित्र को उधार देने से पहले सोच-विचार अवश्य करें.
Top Stories







































