यूपी-बिहार के पड़ोस में मिल रहा आलू टमाटर से सस्ता काजू, जानिए ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं
यहां करीब 49 एकड़ में फैला काजू का बागान है और यहां काजू भरपूर मात्रा में होता है. यही वजह है कि भारत के इस जिले में सबसे सस्ता काजू मिलता है.

काजू (Cashew) सूखे मेवों में राजा माना जाता है. इसका स्वाद अन्य ड्रायफ्रूट्स से बेहतर होता है, यही वजह है कि ये अन्य सूखे मेवों से महंगा भी बिकता है. अगर आप अपने शहर के बाजार में या ऑनलाइन इसे खरीदने जाएंगे तो आपको यह कम से कम 1 हजार रुपये किलो के आसपास मिलेगा. इसी वजह से काजू जैसे मेवे गरीबों की थाली से गायब रहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आज हम आपको यूपी के पड़ोस में एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां काजू, आलू टमाटर से भी सस्ता मिलता है. यानी इस शहर से अगर आप काजू खरीदेंगे तो आपको 40 से 50 रुपये किलो में आसानी से मिल जाएगा.
कहां मिलता है इतना सस्ता काजू
हम उत्तर प्रदेश के जिस पड़ोस की बात कर रहे हैं, वो है झारखंड. झारखंड का एक छोटा सा शहर है जामताड़ा यहां काजू आपको आलू टमाटर से सस्ती कीमत पर मिल जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि जब काजू बाजार में एक हजार रुपये किलो बिक रहा है तो यहां इतना सस्ता कैसे मिल जाता है. दरअसल, जामताड़ा जिले में करीब 49 एकड़ में फैला काजू का बागान है और यहां काजू भरपूर मात्रा में होता है. यही वजह है कि इस जिले में काजू के दाम इतने कम हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वही जिला है जो कभी ऑनलाइन फ्रॉड के लिए फेमस था, लेकिन आज यहां के काजू की खेती इसे दुनियाभर में लोकप्रिय कर रही है.
ऑनलाइन कैसे मंगा सकते हैं?
इस काजू को ऑनलाइन कैसे मंगा सकते हैं, उससे पहले जानिए कि आखिर इसकी खेती यहां शुरू कैसे हुई. दरअसल, एक वक्त था जब यह जिला मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसता था. यहां के किसान पारंपरिक खेती करते थे और उससे उन्हें भारी नुकसान होता था. लेकिन जब जामताड़ा के एक एक्स डिप्टी कमिश्नर ने उड़ीसा के कृषि वैज्ञानिकों की मदद से यहां काजू की खेती कराना शुरू किया तो यहां के लोगों की किस्मत ही बदल गई. आज काजू की खेती से यहां के किसान अच्छा पैसा बना रहे हैं.
अब आते हैं मूल सवाल पर कि आप इसे ऑनलाइन कैसे मंगा सकते हैं. आपको बता दें, जामताड़ा ऑनलाइन फ्रॉड के लिए जाना जाता है. इसलिए अगर आप यहां से ऑनलाइन काजू मंगाना चाहते हैं तो अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही ऑर्डर करें और हो सके तो माल मिल जाने के बाद भुगतान करें. गूगल पर आप जैसे ही जामताड़ा काजू डालेंगे आपको वहां के कई डीलर्स और किसानों का नंबर और कॉन्टैक्ट डिटेल मिल जाएगा जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी जामताड़ा का काजू बाजार से कम कीमत पर मंगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लाल राजमा में पाया गया जहर, नई रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























