Varanasi :CM Yogi रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में PM के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
सीएम योगी आज वाराणसी आ रहे हैं सीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे…पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन के सफर को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 55 पेंटिंग्स के माध्यम से दिखाया जा रहा है। यह पेंटिंग्स दुबई में रहने वाले पेंटर अकबर खान ने तैयार की है। इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में होने वाले पीएम गतिशक्ति मल्टी मॉडल वाटरवेज समिट में शामिल होंगे....इस जल समिट से यूपी-बिहार के बीच जलमार्ग की संभावनाओं की तलाश हो रही है। शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका समेत आधा दर्जन देशों के विशेषज्ञ आ रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जलमार्ग के विकास के लिए मंथन करेंगे।
























