Uttarakhand को PM Modi का बड़ा तोहफा, Dehradun से Delhi तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून को नई दिल्ली से जोड़ने वाली उत्तराखंड की पहली सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई..वही उन्होंने कहा कि वंदे भारत से दिल्ली-देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय भी काफी कम हो जाएगा.....इसी के साथ दिल्ली देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत के शेड्यूल के बारे में रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन बाकी वंदे भारत की तरह हफ्ते में 6 दिन चलेगी. यह ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलकर सुबह 11.30 पर आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से शाम को 17.50 बजे को निकालकर देहरादून रात 22.20 बजे तक पहुंचेगी. पीएम मोदी 25 मई को इस ट्रेन को रवाना करेंगे और इसके बाद 29 मई से इसका संचालन शुरू हो जाएगा.





























