Nitish Kumar की हालिया अटपटी हरकतों पर कांग्रेस क्या रह रही? देखिए | Chitra Tripathi | ABP News
पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान ही हंसी-मज़ाक पर उतारू हो गए. अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को टोकने लगे. दीपक कुमार ने उन्हें सतर्क भी किया लेकिन इसका भी उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा. राष्ट्रगान के दौरान ही नीचे खड़े पत्रकारों की तरफ़ हाथ जोड़ने लगे...जबकि राष्ट्रगान के दौरान सावधान होकर खड़े रहना चाहिए...चुप रहना चाहिए. आख़िर जो शख़्स लगभग 20 साल से मुख्यमंत्री है, उससे ऐसी उम्मीद कैसे की जा सकती है... नीतीश के इसी हाव-भाव को लेकर विपक्षी आरजेडी और कांग्रेस उन्हें घेर रही है. आज बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष नीतीश कुमार के इस्तीफ़े की मांग कर रहा है, माफ़ी मांगने को कह रहा है...और सवाल उनकी सेहत पर भी उठा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर नीतीश बीमार हैं तो इस्तीफ़ा देकर अपने बेटे निशांत कुमार को मुख्यमंत्री बना दें. आज महादंगल में पूछेंगे क्या नीतीश कुमार राष्ट्रगान की मर्यादा भूल गए हैं? सवाल ये भी कि क्या नीतीश कुमार बीमार हैं? नीतीश कुमार बार-बार अपने हावभाव की वजह से सुर्खियों में क्यों हैं? क्या राष्ट्रगान के मुद्दे पर नीतीश ने विपक्ष को बैठे-बिठाए एक मुद्दा थमा दिया?


























