UP Politics : CM Yogi के नारे से केशव का किनारा, PM Modi के नारे का किया समर्थन
ABP News TV | यूपी उपचुनाव 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा 'बंटोगे तो कटोगे' इन दिनों राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। यह नारा योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों और विशेष रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) के खिलाफ दिया था। हालांकि, अब बीजेपी के कई नेता इस नारे से किनारा करने लगे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मुख्यमंत्री के इस नारे से खुद को अलग कर लिया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि यह बीजेपी का नारा नहीं है। मौर्य ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य विकास और कानून व्यवस्था है, न कि इस तरह के विवादास्पद नारों को बढ़ावा देना। बीजेपी के भीतर यह विवाद अब पार्टी के एकजुटता पर सवाल उठा रहा है।


























