Haryana विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में फूट, बिना नाम लिए हुड्डा पर शैलजा का हमला
हरियाणा में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि इस बार हरियाणा में पार्टी की सरकार बनेगी लेकिन इससे पहले हरियाणा में कांग्रेस का झगड़ा खुलकर सामने आ गया है, एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में हरियाणा में कांग्रेस के बड़ी नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने बिना नाम लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला किया है। शैलजा का कहना है कि सबकी अपनी-अपनी महत्वकांक्षा है, वो सबको साथ लेकर नहीं चल रहे हैं, कार्यकर्ताओं को बांटने की कोशिश हो रही है, पार्टी को कमजोर किया जा रहा है, हरियाणा में कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया पर भी कुमारी सैलजा ने सवाल उठाए हैं। एबीपी न्यूज संवाददाता आशीष कुमार सिंह ने शैलजा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है


























